भोपाल – आज भोपाल के बाजार बंद मंदिर समितियों सामाजिक संगठन के साथ समाज के लोगों ने विरोध स्वरूप रैली निकाल कर सौंपे ज्ञापन* भोपाल आचार्य काम कुमार नंदी महाराज की कर्नाटक में निर्मम हत्या का संपूर्ण भारतवर्ष में घोर विरोध हो रहा है भोपाल में भी सकल जैन समाज के लोगों ने अपना अपना कारोबार पूरी तरह बंद रखा भोपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अनेक व्यापारिक और सामाजिक संस्थाओ ने बंद का समर्थन किया तीर्थ क्षेत्रों विभिन्न शहरों में चतुर्मास कर रहे दिगंबर एवं श्वेतांबर जैन आचार्य और जैन संतो साध्वीयों ने इस घिनौने हत्याकांड को भारतीय संस्कृति और संस्कारों की हत्या बताया है जैन संत की ही नहीं हजारों हजारों साल पुरानी हमारी संस्कृति के रूप में हमारी प्रमुख संपदा और करोड़ो करोड़ देश भक्त भारतीयों के स्वाभिमान की हत्या है संतो ने आह्वान किया है अहिंसात्मक तरीके से अपना विरोध दर्ज करवाना चाहिए समाज के मीडिया प्रभारी अंशुल जैन ने बताया भोपाल में चतुर्मास कर रहे हैं आचार्य विशुद्ध सागर महाराज के शिष्य मुनि आराध्य सागर महाराज मुनि श्री सुहित सागर मुनि संबद्ध सागर श्वेतांबर स्थानक संत हेमंत मुनि अभय मुनि श्वेतांबर साध्वी अमित गुणा जी महाराज साहब की शिष्या अमि पूर्णा जी अमि दर्शा जी लब्धि पूर्णा जी महाराज साहब ने कहा है संत की हत्या श्रमण संस्कृति की हत्या है जब जब भारतीय संस्कृति संस्कारों और धर्म पर संकट आए हमारी परंपरा संस्कृति की रक्षा के लिए अहिंसात्मक तरीके से अपना विरोध दर्ज करवाना चाहिए भोपाल में मंदिर समिति एवं सामाजिक संगठनों ने रैली निकाली काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज करा कर श्रमण संस्कृति की रक्षा ओर संतों की साधना और पद विहार में पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के लिए राष्ट्रपति प्रधान मंत्री एवं मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन क्षेत्रीय थाना प्रभारी को सोपे समाज कि सामाजिक संस्थाओं ने मौन जुलूस के साथ शासन को ज्ञापन देकर विरोध दर्ज कराया प्रवक्ता अंशुल जैन के अनुसार विद्योदय युवा महासंघ के कार्यकर्ताओं ने विरोध में वाहन रैली निकाली महासंघ के युवा कार्यकर्ता विश्व का कल्याण अहिंसा से होगा जियो और जीने दो के नारों के साथ धर्म ध्वजा थामें भजन गा रहे थे मंगलवारा मंदिर समिति द्वारा विरोध रैली मे 100 x 4 फिट के बने फिलेक्स पर समाजजन पुज्य मुनि श्री के प्रति श्रद्धा सुमन और विरोध स्वरूप अपनी प्रति क्रिया लिख रहे थे
यह फ्लेक्स की फोटो एवं विडियो महामहिम राष्टपति प्रधान मंत्री लोकसभा अध्यक्ष एवं राज्यपाल और मुख्यमंत्री महोदय को प्रेषित की जायेगी अशोक गार्डन मंदिर समिति के तत्वधान में भी विरोध रैली निकली इसी प्रकार विभिन्न मंदिर समितियों अपने अपने तरीके से विरोध जताया और समाज के महिला संगठन द्वारा शासन और सरकार को सद्बुद्धि के लिए जिनालय में णमोकार मंत्र एवं भक्तांबर पाठ का वाचन किया