Home धर्म - ज्योतिष श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान एवं श्री विश्व शांति महायज्ञ समारोह सानंद...

श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान एवं श्री विश्व शांति महायज्ञ समारोह सानंद संपन्न

22
0

रायपुर – सर्व विदित है श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन बड़े मंदिर पंचायत ट्रस्ट मालवीय रोड मे 26 जून सें 3 जुलाई तक 8 दिवसीय श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान एवं सम्पूर्ण विश्व मे सुख समृद्धि और आरोग्य बना रहे इस उद्देश्य सें विश्व शांति महायज्ञ का समापन आज किया गया ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष संजय नायक जैन सचिव राजेश रज्जन जैन ने बताया की यह व श्री सिद्ध चक्र विधान 26 जून सें शुरू किया गया था जिसमे प्रतिदिन श्री जी का प्रातः अभिषेक  4 कलशो सें शांति धारा आरती पूजन उपरांत विधान प्रारम्भ किया गया जिसमे प्रतिदिन उपस्थित समाज के धर्म प्रेमी बंधु  श्री जी को अष्ट द्रव्य अर्घ चढ़ाते थे आज अंतिम अर्घ चढ़ा कर विधान का समापन कर विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन किया गया था जिसमे सम्पूर्ण विश्व मे सुख समृद्धि और आरोग्य बना रहे इस उद्देश्य सें महायज्ञ मे आहुति डाली गयी यह विधान अष्टानिका महापर्व पर विधानकर्ता पुण्यार्जक परिवार महेंद्र कुमार सनत कुमार अनिल कुमार मनोज रोमिल सौम्य अंकित अर्पित अंकुज समस्त पाड़े जैन परिवार द्वारा आयोजित किया गया था जसमे राजधानी रायपुर एवं बाहर सें आये धर्म प्रेमी बंधुओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर हर्षोल्लास के साथ विधान एवं महायज्ञ का समापन किया गया आज विधानाचार्य ब्र जिनेश शास्त्री एवं विधानकर्ता पुण्यार्जक परिवार के सम्मान का कार्यक्रम ट्रस्ट कमेटी द्वारा किया गया जिसमे सभी को तिलक लगाकर श्रीफल स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया ! 8 दिवसीय विधान को सफल बनाने मे विशेष सहयोग श्री दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर मालवीय रोड श्री दिगम्बर जैन खंडेलवाल मंदिर सन्मति नगर फाफाडीह श्री पार्श्वनाथ दि. जैन मंदिर श्री चंद्रप्रभु दि. जैन मंदिर शंकर नगर श्री पद्मप्रभु दि. जैन मंदिर लाभाण्डी श्री वासुपूज्य दि. जैन मंदिर डी डी नगर श्री मुनिसुव्रत नाथ दि .जैन मंदिर कचना श्री चंद्रप्रभु दि. जैन मंदिर श्री पार्श्वनाथ चैत्यालय बढ़ई पारा दि. जैन महिला मण्डल रायपुर दि.जैन सोशल ग्रुप रायपुर समस्त जैन समाज ट्रस्ट कमेटी सभी प्रकार के समाचार पत्रों सोशल मीडिया का रहा है जिसके लिए विधानकर्ता पुण्यार्जक परिवार महेन्द्र कुमार सनत कुमार अनिल कुमार रोमिल ने सभी को विशेष सहयोग देने के लिए धन्यवाद देकर आभार प्रकट किया है ।