Home धर्म - ज्योतिष मनाया गुरु पूर्णिमा महोत्सव – जैन धर्मावलम्बियो ने किया गुरु पूजन

मनाया गुरु पूर्णिमा महोत्सव – जैन धर्मावलम्बियो ने किया गुरु पूजन

51
0

दिगम्बर जैन संतों सहित गुरुओं से लिया आशीर्वाद

गणिनी आर्यिका स्वस्ति भूषण माताजी से सोनागिर जी में जयपुर के श्रद्धालुओं ने लिया आशीर्वाद

जयपुर – दिगम्बर जैन धर्मावलंबियों द्वारा सोमवार, 3 जुलाई को गुरु पूर्णिमा पर्व भक्ति भाव से मनाया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं द्वारा शहर में  विराजमान दिगम्बर जैन संतों के चातुर्मास स्थलों एवं मंदिरों में पूजा अर्चना के विशेष आयोजन किए जाकर गुरुओं से आशीर्वाद लिया गया। इस मौके पर जयपुर से गये सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सिद्ध क्षेत्र श्री सोनागिर जी में गुरु पूजन के बाद गणिनी आर्यिका स्वस्ति भूषण माताजी ससंघ से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर समाजश्रेष्ठी प्रदीप जैन लाला, रमेश ठोलिया, विनोद जैन कोटखावदा, सूर्य प्रकाश छाबड़ा, सुबोध चांदवाड, कमल वैद सहित पूरे देश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण शामिल हुए । राजस्थान जैन युवा महासभा के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन ‘कोटखावदा’ के अनुसार गुरु पूर्णिमा पर्व के उपलक्ष्य में शहर के विभिन्न चातुर्मास स्थलों पर दिन भर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। साधु संतों द्वारा विशेष प्रवचनों में गुरु की महिमा पर प्रकाश डाला गया।

विनोद जैन कोटखावदा के मुताबिक आमेर स्थित संकटहरण पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में उपाध्याय ऊर्जन्तसागर महाराज, दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र पदमपुरा बाड़ा में आचार्य चैत्य सागर महाराज  ससंघ, प्रतापनगर सैक्टर 8 में  आचार्य सौरभ सागर महाराज, दहमीकला के श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में आचार्य नवीन नन्दी महाराज, अग्रवाल फार्म के मीरा मार्ग स्थित श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में मुनि सर्वानंद, मुनि पुण्यानन्द एवं मुनि जिनानन्द महाराज,बीलवा के नांगल्या स्थित विमल परिसर में गणिनी आर्यिका 105 नंगमति माताजी, बगरुं के श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में गणिनी आर्यिका भरतेश्वर मति माताजी ससंघ,जनकपुरी के श्री नेमिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में आर्यिका विशेष मति माताजी  के सानिध्य में सोमवार को प्रातः गुरु पूर्णिमा  के विशेष आयोजन किए गए ।