नगर निगम के सहयोग से एन.जी.ओ. करेंगे रिक्त भू-खंड पर वृहद वृक्षारोपण
चेम्बर ऑफ कॉमर्स, एन.एस.एस., एन.सी.सी., यूथ क्लब भी निभाएंगे बड़ी भूमिका
पर्यावरणविद् बताएंगे पौधा रोपण की सही तकनीक
रायपुर – जन सहभागिता से रायपुर को हरा-भरा बनाए रखने आज नगर निगम कमिश्नर श्री मयंक चतुर्वेदी ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम कर रहे समाजसेवी एवं स्वयंसेवी संगठनों, चेम्बर ऑफ कॉमर्स और गणमान्य नागरिकों से चर्चा की। बैठक में उन्होंने कहा कि पौधा रोपण के साथ इसके संवर्धन व संरक्षण की दिशा में भी सामूहिक प्रयास की जरूरत है । उन्होंने कहा कि पर्यावरण संवर्धन की दिशा में आम नागरिकों व संगठनों की भूमिका महत्वपूर्ण है एवं उनके इस प्रयास को हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा । नगर निगम मुख्यालक के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में 50 से भी अधिक संगठनों ने हिस्सा लिया एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण को आवश्यक बताते हुए हर घर को इस कार्य हेतु प्रेरित करने अपने उपयोगी सुझाव दिए। चर्चा के दौरान सघन वृक्षारोपण, रोड डिवाइडर के मध्य व सड़कों, एक्सप्रेस वे, तालाबों के किनारे तथा आवासीय कॉलोनियों के रिक्त भू-खंड पर जन भागीदारी से पौधा रोपण व इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में शिक्षा, वानिकी, नगर निगम, रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के अधिकारियों के साथ ही एन.एस.एस., एन.सी.सी. व एन.जी.ओ. के प्रमुख भी सम्मिलित थें।
बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री चतुर्वेदी ने रायपुर की सामाजिक व स्वयंसेवी संगठनों के प्रयासों की सराहना करते हुए जागरूकता कार्यक्रमों व मैदानी स्तर पर सकारात्मक कार्यों में उनकी सक्रिय भूमिका को अनुकरणीय बताया। उन्होंने कहा है कि वृक्षारोपण कार्यक्रमों में सामूहिक दायित्व के साथ हरीतिमायुक्त वातावरण तैयार करने में नगर निगम अपना पूरा सहयोग देगा। उन्होंने कहा कि रिक्त भू-खंड का चिन्हांकन एन.जी.ओ. अपने स्तर पर भी करे, उपयुक्त स्थलों पर पौधों की सुरक्षा को पूर्ण प्राथमिकता देते हुए पौधा रोपण किया जाए। संगठनों से उनके वृक्षारोपण कार्यक्रम की रूपरेखा एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि इस हेतु पौधे व ट्री-गार्ड की व्यवस्था आदि में आवश्यकता अनुसार सहयोग प्रदान किया जाएगा। बैठक में नगर निगम के अपर आयुक्त, जोन कमिश्नर, उद्यानिकी विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहें।