अजमेर – आचार्य श्री विशुद्ध सागर महाराज के परम शिष्य मुनि श्री 108 संकल्प सागर जी महाराज मुनि श्री 108 सद्भाव सागर जी महाराज ने आनंद नगर जैन मंदिर से मंगल विहार किया।शोभायात्रा आनंद नगर से प्रारंभ हुई। जो मित्तल चेंबर पारसनाथ कॉलोनी होते हुए विद्यासागर तपोवन छतरी योजना पहुंची। इस इस भव्य शोभायात्रा एवं मुनि संघ के मंगल प्रवेश को अजमेर की जैन समाज ने महाप्रवेश बना दिया । इस भव्य शोभायात्रा में 151 छोटे छोटे बच्चे सफेद कुर्ते पजामे में केसरिया झंडा हाथ लिए नमोस्तु शासन जयवंत के नारे लगा रहे थे महाराज की जयकारों से संपूर्ण कार्यक्रम स्वर्णिम हो गया साथ ही राजस्थानी वेशभूषा में 51 जोड़ें मुनि श्री के पीछे चल रहे थे मुनि संकल्प सागर सद्भाव सागर जी महाराज की जयकार से अजमेर शहर गुंजायमान था। तपोवन ,सोनी नगर, पंचशील आनंद नगर पाल बिचला सर्वोदय कॉलोनी छतरी योजना पारसनाथ कॉलोनी सरावगी मोहल्ला गोधा गवार्डी महिला मंडल की महिलाएं जुलूस में केसरिया पताका लेकर चल रही थी।
600 किलोमीटर पद बिहार कर मुनिसंघ का अजमेर में हुआ मंगल प्रवेश
पूज्य मुनि श्री संकल्प सागर जी महाराज संघ सहित अजमेर चतुर्मास का संकल्प लेते हुए 600 किलोमीटर की यात्रा 35 दिन में पूर्ण कर अजमेर आए। मिली जानकारी अनुसार पूज्य मुनिद्वय ने भोपाल से अजमेर के लिए 12 मई को मंगल विहार किया था।श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा जागृति मंच के तत्वाधान में हुए आयोजन के तहत अध्यक्ष सुनील जैन होकरा ने बताया कि इस अभूतपूर्व आयोजन में किशनगढ़ नसीराबाद केकड़ी कुचामन से भी श्रद्धालुगण पधारे ।
अजमेर की जैन समाज ने प्रवेश को महा प्रवेश बना दिया -मुनि संकल्प सागर जी महाराज
मंगल प्रवेश कार्यक्रम पर मुनि श्री संकल्पसागर महाराज कहा कि श्रद्धालुओं की भक्ति देखकर लगता है यह मंगल प्रवेश महा प्रवेश बन गया है चतुर्मास भव्यता से पूर्ण होगा जब प्रारंभ इतना अच्छा हुआ है। मुनि श्री ने कहा अजमेर की धरती मुनि भक्तों की धरती है और यहां आकर उन्हें सद्भावना से ओतप्रोत वातावरण लगा आयोजन में टीकम चंद पाटनी महावीर अजमेरा मनीष पाटनी पुखराज पहाड़िया राजेश सोनी राजेश काला दीपक पाटनी कमल सोगानी अशोक अजमेरा सोनिया जैन मनीष सेठी महेश गंगवाल सुनील पालीवाल आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर। 600 किलोमीटर बिहार पूर्ण करने पर जागृति मंच की ओर से अशोक अजमेरा महावीर अजमेरा देवेंद्र पाटनी माणक बड़जात्या रोहित काला आदि का साफा पहनाकर स्वागत किया गया
वर्षों बाद हुआ ऐसा मंगल प्रवेश
जागृति मंच के अध्यक्ष सुनील जैन ने बताया कि ऐसा मंगल प्रवेश काफी वर्षों बाद अजमेर में देखने को मिला है जिसमें संपूर्ण जैन समाज उत्साहित नजर आया इससे पूर्व 2015 में मुनि पुलक सागर जी महाराज का भव्य मंगल प्रवेश हुआ था तब ऐसी भीड़ देखने को मिली थी। मुनिसंघ का जगह जगह श्रद्धालु गण आरती उतार रहे थे एवं पाद प्रक्षालन कर कर पुण्य कमा रहे थे। इस अवसर पर मुनिसंघ के साथ पद विहार करने वाले 151 बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और मुनिसंघ मंगल आशीर्वाद बच्चों को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर बच्चों ने मुनि श्री के समक्ष चतुर्मास काल में नियमित आने का नियम भी लिया सभी बच्चों को जागृति मंच की ओर से सम्मानित किया गया।
2 जुलाई को होगी भव्य चतुर्मास कलश स्थापना
मुनि श्री संकल्प सागर महाराज एवं सद्भाव सागर जी महाराज की 2 तारीख को दोपहर 1:00 बजे से भव्य कार्यक्रम के साथ चातुर्मास कलश की स्थापना होगी। इस आयोजन में अजमेर दिगंबर जैन समाज के सभी संस्थाएं संगठन पंचायत महिला मंडल आदि शामिल होंगे।