Home धर्म - ज्योतिष श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में सिद्धचक्र महामंडल विधान का समापन 25...

श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में सिद्धचक्र महामंडल विधान का समापन 25 को

31
0

नवापारा/राजिम – रायपुर रोड स्थित श्री पार्श्ननाथ दिगंबर जैन मंदिर में सिद्धचक्र महामंडल विधान का आयोजन अति भव्यता व भक्ति भावना के साथ संपन्न हो रहा है। कटंगी मध्यप्रदेश से पधारे संजय भैया जी द्वारा सभी कार्यक्रम संपादित कराए जा रहे हैं।यह सात दिवसीय सिद्धचक्र विधान दिनांक 19 से जून से 25 जून तक बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है इस विधान को जैन धर्म में बहुत ही महिमा बताई गई है। संजय भैया जी ने बताया की महासती मैना सुंदरी ने इस विधान को संपन्न कर श्री  जी के अभिषेक के जल गंदोदक से अपने पति श्री पाल एवं उनके साथ 700 साथियों के भयंकर कुष्ठ रोग को दूर किया था। भैया जी ने बताया कि श्रद्धा पूर्वक भक्ति भाव से इस विधान को करने से हर प्रकार के रोग व्याधि व भय का निवारण होता है। हर किसी श्रेष्ठ श्रावक श्राविकाओं को यह विधान जीवन में एक बार अवश्य कराना चाहिए। पार्श्वनाथ मंदिर  में इस विधान को कराने का श्रेय श्री रमेश कुमार, संतोष जी राजेश ,विनीता, राकेश, पायल ,राजकुमार, प्रतिभा, स्वप्निल, परिधि ,आराध्य, पंकज जैन परिवार को प्राप्त हुआ । सिद्धचक्र महामंडल विधान के ध्वजारोहण कराने का सौभाग्य सुधीर सिंघई, संध्या सिंघई को प्राप्त हुआ। रात्रि में विधान स्थल पर 48 दीपकों से श्री भक्तांबर श्री जी का पाठ करने का शुभ अवसर अनिता किशोर सिंघई एवं नम्रता अंबर सिंघई परिवार को प्राप्त हुआ ।श्री जी के महामस्तिकाभिषेक का सौभाग्य श्री अंबर सिंघई हर्षित सिंघई, मनीष जैन, विनोद, आशीष जैन , अनिल अंकित अनुज चौधरी सुधीर सिंघई रमेश स्वप्निल चौधरी प्रदीप आकाश अक्षय जैन, परिवार को प्राप्त हुआ विधान ने मुख्य पात्र सौधर्म इंद्र बनने  राजेश विनीता जी जैन को अवसर मिला अन्य मुख्य पात्र आशीष वर्षा जैन रमेश संतोष जैन, अंकित वर्षा जैन विनय सिंघई राकेश जैन पंकज जैन को इसका श्रेय प्राप्त हुआ। शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से महाआरती का भव्य शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई । समाज कं सचिव अखिलेश  नाहर ने बताया कि विधान स्थल पर महा आरती का कार्यक्रम रखा गया ।108 दीपक से भगवान की आरती संपन्न कराई गई, तत्पश्चात भक्तांबर जी का पाठ 48 दीप प्रजवलित कर किया गया । जिसके पुन्यार्जक

 परिवार मनोज, अनिल, जयकुमार जैन ,सुरित सिंटू जैन, रमेश पहाड़िया  परिवार, अभय चौधरी ,कामिनी चौधरी, श्रेयांश, सुधांशु चौधरी, महेंद्र अरुणा जैन, जयकुमार  श्रेणिक चौधरी, अनिल सुनीता चौधरी ,जिनेद्र कुमार चंदा चौधरीनीतू चौधरी ,हंसराज, रमेश रावका, ममता चौधरी, अनिल सुनीता चौधरी परिवार को सौभाग्य प्राप्त हुआ, सागर से पधारे संगीतकार नीलेश जैन ने अपने सुमधुर संगीत लहरी से कार्यक्रम में समा बांध दी । समाज के अध्यक्ष किशोर सिंघई ने जानकारी दी कि संजय भैया जी का प्रवचन प्रतिदिन हो रहे हैं तत्पश्चात आरती भक्ति का कार्यक्रम चलता है अंतिम दिन 25 तारीख को हवन पूजन विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन किया गया है जिसमें सभी साधर्मी बंधु अधिकाधिक संख्या में शामिल होवें।