रायपुर – शास्त्री चौक स्थित लाल गंगा सिटी मार्ट में सुबह 9 बजे भीषण आग लग गई ग्राउंड फ्लोर के पंजाब नेशनल बैंक मुख्यालय में शॉर्ट सर्किट से जलकर खाक हो गई सुबह सफाई कर्मी ने आकर गेट खोला उन्होंने देखा कि कोने में आग लगी हुई थी उन्होंने आसपास के लोगो को आग बुझाने के लिए बुलाया पर किसी ने हिम्मत नही दिखाई उन्होंने स्वयं के स्व विवेक से परिसर के मुख्य स्विच ऑफ करके शटर बंद कर बाहर निकली ताकि आग और। न फैले जबकि सामने खड़ी सफाईकर्मी की गाड़ी जलकर खाक हो गई। क्षेत्र के स्थानीय विधायक एवम छत्तीसगढ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह जुनेजा ने मौके पर पहुंच कर स्थितियों का जायजा लिया दमकल कर्मियों से बात कर यथा स्थिति जानी सफाईकर्मी का रोने से बुरा हाल था जिससे विधायक जी ने भेट कर कुशलक्षेम जाना एवम सांत्वना देकर ढांढस बांधा एवम उन्हें मोटर साइकिल देने के लिए बैंक मैनेजर को आग्रह किया एवम उनके बहादुरी के लिए उनकी खूब सराहना की श्री श्री जुनेजा ने कहा की बैंक डाटा सुरक्षित बताया जा रहा है इसमें किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है सभी सुरक्षित है एटीएम मशीने जलकर खाक हो चुकी है अभी धनहानि की पुख्ता राशी अब तक पता नही चल पाया है 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया था ।