Home धर्म - ज्योतिष भक्ति भाव से मनाया दिगंबर जैन आचार्य बाहुबली महाराज का समाधि दिवस

भक्ति भाव से मनाया दिगंबर जैन आचार्य बाहुबली महाराज का समाधि दिवस

28
0

चूलगिरी समाधि स्थल पर हुए पूजा अर्चना के विशेष आयोजन 

जयपुर (विश्व परिवार)। प्रसिद्ध दिगंबर जैन आचार्य देशभूषण जी महाराज के परम प्रभावित शिष्य आचार्य बाहुबली महाराज का 14 वां समाधि दिवस जैन श्रद्धालुओं द्वारा भक्ति भाव के साथ मनाया गया। इस मौके पर अतिशय क्षेत्र चूलगिरि सहित शहर के दिगंबर जैन मंदिरों में धार्मिक आयोजन किए गए।  राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने बताया की मुख्य आयोजन आगरा रोड स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र चूलगिरी पर्वत पर स्थित उनकी समाधि स्थल पर कोल्हापुर से आए अन्नासाहेब बलवंत एवं चूलगिरी क्षेत्र के संरक्षक एवं वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण चंद्र छाबड़ा के नेतृत्व में हुआ।  इस मौके पर आचार्य श्री की चरण छतरी पर पंचामृत अभिषेक के बाद अष्ट द्रव्य से पूजा अर्चना की गई।आरती के साथ समापन हुआ। श्रद्धालुओं ने आचार्य श्री की स्तुति गाकर उनके गुणगान किये। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण शामिल हुए।

श्री छाबड़ा ने बताया कि 10 वर्ष पूर्व आचार्य जी महाराज ससंघ सिद्ध क्षेत्र गिरनार पर्वत से मंगल विहार करते हुई आगरा रोड पर खानियां में संघी जी की नसिया में आगमन हुआ ।उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण जयपुर में लंबे समय तक प्रवास किया। चूलगिरि में उनका देवलोक गमन हो गया। अंतिम संस्कार स्थल पर चरण छत्री समाधि स्थल का निर्माण करवाया गया। विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि आचार्य श्री के आशीर्वाद से जयपुर दिल्ली रोड पर शिकोहपुर में  सिद्धांत क्षेत्र अतिशय क्षेत्र का भव्य निर्माण करवाया गया है