Russia Ukraine War: यूक्रेन से जंग के बीच व्लादिमीर पुतिन का बड़ा ऐलान किया है. पुतिन के ऐलान के बाद से यूक्रेन समेत अमेरिका (America) और पश्चिमी देशों की टेंशन बढ़ गई है.
पुतिन ने अपने एक बयान में कहा कि रूस बेलारूस में परमाणु हथियार तैनात करेगा. पुतिन ने कहा कि रूस और बेलारूस के बीच परमाणु हथियारों की तैनाती को लेकर सहमति बन गई है. हम परमाणु हथियारों के अप्रसार समझौतों का उल्लंघन किए बिना ऐसा करेंगे. दरअसल, बेलारूस की सीमा पोलैड से लगती है, जो नाटो का सदस्य देश है.