Home प्रदेश Rajasthan New Districts: 19 नए जिले बनाकर गहलोत ने पलट दी ‘बाजी’!...

Rajasthan New Districts: 19 नए जिले बनाकर गहलोत ने पलट दी ‘बाजी’! राजस्थान में कैसे बदला सियासी समीकरण?

115
0


Rajasthan New Districts: 19 नए जिले बनाकर गहलोत ने पलट दी ‘बाजी’! राजस्थान में कैसे बदला सियासी समीकरण?

Rajasthan Politics: चुनावी साल में अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने तमाम योजनाओं समेत 19 नए जिलों की सौगात राजस्थान (Rajasthan) की जनता को दी है.

इससे राजस्थान के सियासी समीकरण कैसे बदल सकते हैं, आइए इसके बारे में जानते हैं.

Rajasthan Politics : राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने चुनावी साल में राज्य में 19 नए जिले बनाने की घोषणा कर दी है. गहलोत समर्थक उनके इस कदम को ‘मास्टरस्ट्रोक’ की तरह देख रहे हैं. वो मान रहे हैं कि राजस्थान में नए जिले बनाने से 5 साल की एंटी इंकंबेसी प्रो-इंकंबेसी में बदल जाएगी. राजस्थान कांग्रेस (Congress) का अंदरूनी झगड़ा भी काफी हद तक ठंडा पड़ जाएगा और चुनाव लड़ने के लिए नया मुद्दा मिल जाएगा. राजस्थान कांग्रेस इसी मुद्दे पर आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Election) लड़ सकती है. नए जिले बनाने की मांग राजस्थान में लंबे वक्त से की जा रही थी. भौगोलिक दृष्टि से राजस्थान के बड़े होने के कारण ऐसी मांग हो रही थी. अशोक गहलोत और उनकी सरकार का मानना है कि इस फैसले पर उन्हें जनता का साथ मिल सकता है.

राजस्थान को बड़ी सौगात!

बता दें कि राजस्थान विधानसभा में सोमवार को वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पारित हो गया. इसके साथ ही सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान में 19 नए जिले और 3 नए संभाग बनाने का ऐलान किया. अशोक गहलोत ने पहले चरण में इन्फ्रास्ट्रक्चर और ह्यूमन रिसोर्स के लिए 2,000 करोड़ रुपये के बजट का प्रपोजल दिया. अशोक गहलोत ने बताया कि बजट 2023-24 में 1,018 घोषणाएं की हैं, इनमें से 250 घोषणाओं के स्वीकृति जारी कर दी गई है.

सीएम गहलोत ने किया ये ऐलान

सीएम अशोक गहलोत ने आगे कहा कि जनघोषणापत्र के 80 फीसदी वादे पूरे किए जा चुके हैं और करीब 16 प्रतिशत पर काम जारी है. उन्होंने आगे कहा कि अनूपगढ़, ब्यावर, बालोतरा, कुचामनसिटी, डीग डीडवाना, गंगापुरसिटी, दूदू, जयपुर नॉर्थ, जयपुर साउथ, जोधपुर वेस्ट, केकडी, खैरथल, नीमकाथाना, कोटपूतली, सलूंबर, फलौदी, सांचौर, शाहपुरा-भीलवाड़ा को नए जिले बनाने का ऐलान किया है.

इस वजह से बनाए जाएंगे 3 नए संभाग

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि 19 नए जिले बनने के बाद राजस्थान में कुल 50 जिले होंगे. इन सभी का राज्य मुख्यालय से संपर्क संभागीय हेडक्वाटर्स के जरिए होता है. इसीलिए राजस्थान में तीन नए संभाग पाली, बांसवाड़ा, और सीकर बनाने का ऐलान भी किया गया है.