भारतीय जनता पार्टी 2019 के लोकसभा चुनाव में जिन 160 सीटों पर हार गई थी, वहां जीत के लिए इस बार फुल प्रूफ प्लान के साथ मैदान में उतरने की तैयारी में लग गई है. बीजेपी ने इसे मिशन 160 नाम दिया है और लगातार कामकाज की समीक्षा की जा रही है.
यहां जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियां करवाए जाने का प्लान है. इसके साथ ही मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट पर समीकरण बैठाने खुद पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह वहां पहुंचेंगे.
शनिवार को बीजेपी आलाकमान की एक बड़ी बैठक आयोजित की गई है. इसमें सभी 160 सीटों पर रणनीति को लेकर चर्चा हुई. गृह मंत्री अमित शाह से बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष, विनोद तावड़े और सुनील बंसल ने मुलाकात की है. ये वो 160 लोकसभा सीटें हैं, जहां पिछले 2019 के चुनाव में बीजेपी हार गई थी. इस बार चुनाव में बीजेपी हर हालत में ये सभी सीटें जीतना चाहती है.
केंद्रीय मंत्रियों को भी दी गई है जिम्मेदारी
गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत आला नेता और केंद्रीय मंत्री लगातार इन सीटों का दौरा कर रहे हैं और इलाके में संगठन को मजबूती देने के प्रयास में लगे हैं. प्रत्येक केंद्रीय मंत्री को तीन से चार लोकसभा सीटों की जिम्मेदारी दी गई है.
शाह और नड्डा जाएंगे छिंदवाड़ा
इतना ही नहीं, अमित शाह और जेपी नड्डा जल्द ही मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जाएंगे और वहां इस सीट पर चुनावी रणनीति को लेकर बैठक करेंगे. ये सीट बीजेपी हार गई थी. यहां वर्तमान में कांग्रेस नेता कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ सांसद हैं.
इस साल तक मोदी करेंगे 30 रैलियां
साल के अंत तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इन सभी सीटों पर फोकस करेंगे और रैलियां करेंगे. पीएम मोदी करीब 25-30 रैलियां करेंगे.
यूपी में बीजेपी का मिशन-80 प्लान
बीजेपी यूपी में आगामी लोकसभा चुनाव में क्लीन स्वीप करने की रणनीति पर काम कर रही है. बीजेपी का मिशन-2024 के लिए सबसे ज्यादा फोकस 2019 में यूपी की हारी हुई लोकसभा सीटों पर है, जिसे अगले साल 2024 में जीतने के लिए पार्टी ने अभी से मशक्कत शुरू कर दी है. सूत्रों के मुताबिक यूपी के मिशन-80 लक्ष्य के मद्देनजर हारी हुई 14 लोकसभा सीटों के लिए बीजेपी पूरी ताकत झोंकने की तैयारी कर रही है.
यूपी में 2014 और 2019 में बीजेपी का प्रदर्शन
2014 के लोकसभा चुनाव में एनडीए ने यूपी की 80 में से 73 सीटें जीती थी. बीजेपी 71 और अनुप्रिया पटेल की अपना दल ने दो सीटों पर कब्जा जमाया था, लेकिन 2019 के चुनाव में सपा-बसपा-आरएलडी गठबंधन के चलते बीजेपी का समीकरण गड़बड़ा गया था. ऐसे में बीजेपी गठबंधन 80 लोकसभा सीटों में से 64 सीटें ही जीत सका था. इस तरह से 2014 की जीती अपनी 9 सीटें 2019 में गंवा दी थी. 2019 में बीजेपी इन 16 सीटों पर हारी लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी को बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, संभल, राययबरेली, घोसी, लालगंज, जौनपुर, अंबेडकर नगर, गाजीपुर, श्रावस्ती, मैनपुरी, सहारनपुर, आजमगढ़, रामपुर और नगीना इन 16 सीटों पर हार मिली थी. इन 16 सीटों में से 10 बसपा, पांच सपा और एक कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी, लेकिन बीजेपी ने उपचुनाव में आजमगढ़ और रामपुर की सीट पर जीत हासिल की थी. इस तरह से अब बीजेपी का फोकस 14 सीटों पर है, जिसके लिए अपने अहम नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है.