Home छत्तीसगढ़ भेंट-मुलाकात कार्यक्रम : CM बघेल ने बिलाईगढ़ में 74 करोड़ रुपये से...

भेंट-मुलाकात कार्यक्रम : CM बघेल ने बिलाईगढ़ में 74 करोड़ रुपये से अधिक लागत के विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

26
0

सीएम (CM Bhupesh baghel ) ने बताया कि 01 नवंबर से धान खरीदी का काम शुरू हो चुका है। अभी तक लगभग 60 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा धान की खरीदी हो चुकी थी। आम लोगों की आय में वृद्धि हो, यही राज्य सरकार की सोच है। उन्होंने कई सरकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि लाखों लोगों को लाभ मिल रहा है।

सीएम ने विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया।

रायपुर. भेंट-मुलाकात कार्यक्रम : CM भूपेश बघेल (CM Bhupesh baghel ) ने आज अजमेर भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान नवगठित सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बिलाईगढ़ विधानसभा को 74 करोड़ 38 लाख 49 हजार रुपये की लागत के 47 विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी। बिलाईगढ़ रेस्ट हाउस परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने 45 करोड़ 17 लाख 80 हजार रुपये की लागत से निर्मित 26 कार्यों का लोकार्पण, 22 करोड़ 65 लाख 47 हजार रुपये की लागत से 18 कार्यों का भूमिपूजन एवं 6 करोड़ 55 लाख 22 हजार रुपये की लागत से बनने वाले 3 शिलान्यास किया।

अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली
सीएम (CM Bhupesh baghel ) ने जिले के सभी अधिकारियों की बैठक लिए विकास कार्यों और शासकीय योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नया जिला बना है, यहां अनेकों नये कार्य कराये जाएंगे, अधिकारी अच्छी तरह से काम करें। इसके साथ ही जिन स्थलों पर सामुदायिक और व्यक्तिगत वनाधिकार की शिकायतें सामने आई हैं, उसका प्राथमिकता से निराकरण करें। मुख्यमंत्री बघेल ने अधिकारियों को नये परिवार का राशन कार्ड बनाने के निर्देश दिए और कहा कि धान खरीदी में कोई शिकायत नहीं आई है, बस पेमेंट सिस्टम देख लें।


समीक्षा बैठक में सीएम (CM Bhupesh baghel ) ने सांवरा जाति के बच्चों के लिए नियमानुसार जाति प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिए और गौठान का निर्माण तेजी से करें, यह रोजगार का अच्छा जरिया है। इससे पलायन रोक सकते हैं। बिजली की शिकायत बिल्कुल नहीं आनी चाहिए। विशेषकर मध्य के जिलों में समस्या नहीं होनी चाहिए दुर्गम क्षेत्र नहीं है। सीएम (CM Bhupesh baghel ) ने कहा कि ट्राइबल की बहुत शिकायतें आ रही हैं। जांच कर निराकरण कराने के निर्देश।

प्रेस कांफ्रेंस में दी जानकारी

अपने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री प्रेस कांफ्रेंस की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री (CM Bhupesh baghel ) ने कहा कि भेंट-मुलाकात अभियान के तहत कल मैंने बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सोनाखान, ग्राम सरसींवा और बिलाईगढ़ में लोगों से भेंट-मुलाकात की। लोगों से शासन की योजनाओं का प्रत्यक्ष फीडबैक लेने के लिए यह भेंट-मुलाकात अभियान संचालित किया जा रहा है। अभी तक मैं 50 से ज्यादा विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर चुका हूं।