Home छत्तीसगढ़ weather update : उत्तर की ठंडी हवाओं का असर बरकरार, इस संभाग...

weather update : उत्तर की ठंडी हवाओं का असर बरकरार, इस संभाग में रहा सबसे कम तापमान और होगा बदलाव

29
0

बुधवार को सुबह रायपुर का पारा 29 डिग्री से 30.2 डिग्री, पेंड्रा का 27.5 से 26.1, जगदलपुर का 30 से 31 और दुर्ग का 29.2 से 31 डिग्री तक रहा । दूसरी ओर रात के तापमान में कहीं-कहीं मामूली बढोतरी हुई है।

रायपुर: उत्तर से आने वाली ठंडी हवाओं ने उत्तरी छत्तीसगढ़ को चपेट में ले लिया है, जिसकी वजह से जशपुर, पेंड्रारोड, अंबिकापुर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। हालांकि दक्षिण क्षेत्र में बादल छाने की वजह से रात और दिन के तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की गई है।

रायपुर का पारा 13.6 डिग्री से 13.5 डिग्री, पेंड्रा का 9.2 से 10.4, जगदलपुर का 11.4 से 11.5 और दुर्ग का 10.8 से 11 डिग्री और अंबिकापुर 7.9 से 8 डिग्री पर रहा। प्रदेश में सबसे कम तापमान जशपुर के डूमरबहार में 6.8 डिग्री दर्ज किया गया है। मंगलवार को रायपुर सहित प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहा। अब ठंड बढ़ने की स्थिति हुई है। आउटर क्षेत्रों के साथ ही शहरी क्षेत्रों में भी ठंड बढ़ी है। बिलासपुर, पेंड्रारोड और दुर्ग में न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस नीचे है। सोमवार को कबीरधाम में पारा 6.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था। रायपुर का न्यूनतम तापमान भी 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के विज्ञानियों का कहना है कि आने वाले दिनों में अभी मौसम में इसी तरह से उतार चढ़ाव जारी रहने वाला है। आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी।

यह है पूर्वानुमान

बुधवार को रायपुर सहित प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा। आउटर क्षेत्रों के साथ ही शहरी क्षेत्रों में भी ठंड बढेगी। बिलासपुर, पेंड्रारोड और दुर्ग में तो न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस नीचे गिर सकता है। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि प्रदेश में उत्तर से ठंडी व शुष्क हवाएं आ रही है। इसके प्रभाव से मौसम शुष्क रहेगा। न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव की संभावना नहीं है।

यह है तापमान

अंबिकापुर 23.5 8.0

बिलासपुर 29.4 12.0

दुर्ग 31.2 11.0

जगदलपुर 31.0 11.5

पेंड्रा 26.1 10.4 डिग्री सेल्सियस