Home मनोरंजन यामी गौतम ने आखिर क्यों आदित्य धर से गुपचुप तरह से की...

यामी गौतम ने आखिर क्यों आदित्य धर से गुपचुप तरह से की थी शादी,ऐसे शुरू हुई थी दोस्ती से सात फेरों तक का सफर

28
0

छोटे पर्दे से करियर की शुरुआत कर बड़े पर्दे पर अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली अभिनेत्री यामी गौतम आज अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं। यामी ने भले ही बॉलीवुड में चुनिंदा फिल्में ही की हैं।

लेकिन उन फिल्मों में यामी ने अपने किरदार से फैंस का खूब दिल जीता हैं। और यामी की एक्टिंग को लेकर फैंस आज भी दीवाने हुए रहते हैं। वही यामी ने पिछले साल आदित्य धर से शादी कर सबको हैरान कर दिया था। दोनों ने अपने रिश्ते को छुपाकर रखा था और ऐसे में जब शादी की खबर सामने आई, तो सबके मन में एक ही सवाल आया कि दोनों के प्यार की शुरुआत आखिर कब हुई। तो चलिए आज के इस रिपोर्ट में हम इसी सचाई से पर्दा हटाते हैं।

दरअसल यामी गौतम यामी गौतम और आदित्य धर के प्यार की शुरुआत दोस्ती से हुई थी। शुरूआती के दिनों में दोनों एक दूसरे के लिए अजनबी ही थे। लेकिन इन दोनों की प्यार की शुरआत तब हुई जब 2019 में ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के सेट पर उनकी बातचीत शुरू हुई। फिल्म के शूट के दौरान दोनों के बीच की दोस्ती बढ़ती गयी। और फिल्म के आखिर तक दोनों की दोस्ती कब प्यार में बदल गयी किसी को पता ही नहीं चला।

दोनों के बीच प्यार तो शुरू हो गयी थी। लेकिन दोनों ने अपने प्यार को कभी भी पब्लिक नहीं किया।इसके बाद 4 जून 2021 को दोनों ने शादी कर ली। अभिनेत्री के सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करने के बाद लोग हैरान रह गए थे। वही यामी और आदित्य के इस तरह शादी की खबर सुन उनके फैंस सहित बॉलीवुड के कई सितारों को भी जोरदार झटका लगा था।

वही यामी गौतम ने अपने एक हालिया इंटरव्यू के दौरान बताया था कि दोनों की 2019 में उरी के सेट पर बातचीत शुरू हुई थी। अभिनेत्री ने कहा, ‘मैं इसे डेटिंग नहीं कहूंगी। लेकिन, हां हमारी बातचीत वहीं से शुरू हुई थी।’ अभिनेत्री की शादी के बारे में किसी को भनक नहीं लगी थी। इस पर उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की और कहा कि हम अपनी प्राइवेसी को काफी महत्त्व देते हैं।

यामी को आदित्य का परिवार के साथ-साथ काम पर भी फोकस बनाकर रखना पसंद आया था। यामी ने एक बार एक किस्सा भी बताया था कि सेट पर क्रू की सदस्य जमीन पर बैठी थीं और आदित्य कुर्सी पर थे। ऐसे में आदित्य ने उन्हें कुर्सी दे दी। कहने को ये छोटे बात है लेकिन इन्हीं वजह से हमारा रिश्ता प्रोफेशनल से आगे बढ़ा।

वही यामी और आदित्य ने बड़े बड़े ही सिंपल और सादगी से अपनी शादी रचाई थी। कोरोना के समय पर हुई इनकी शादी में मात्र 18 लोग ही शामिल हुए थे।वे यामी भी अपने शादी में काफी सिंपल तरीके से तैयार हुई थी। जहां एक्ट्रेस ने अपनी मां की 33 साल पुरानी सिल्क की साड़ी पहनी थी। इसके साथ नानी का लाल रंग का दुपट्टा कैरी किया था। यामी की बहन ने उन्हें तैयार किया था। हालांकि इसके बावजूद भी लोगों को यामी का ये सिंपल लुक खूब पसंद आई थी। और फैंस इसपर जमकर कमेंट भी किए थे।