Home छत्तीसगढ़ जिले में संचालित नशामुक्ति केन्द्र में मनोचिकित्सक से ले सकते हैं परामर्श...

जिले में संचालित नशामुक्ति केन्द्र में मनोचिकित्सक से ले सकते हैं परामर्श एवं करा सकते हैं निःशुल्क ईलाज

17
0

कलेक्टर श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय के समीप रामगढ़ में छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान बछेरा द्वारा संचालित परियोजना एकीकृत पुनर्वास (नशामुक्ति) केन्द्र में मनोचिकित्सक से परामर्श एवं निःशुल्क ईलाज करा सकते हैं। इस संबंध में एकीकृत पुनर्वास (नशामुक्ति) केन्द्र के प्रबंधक श्री नीलकंठ टोण्डे ने बताया कि जिला मुख्यालय के समीप रामगढ़ में परियोजना एकीकृत पुनर्वास (नशामुक्ति) केन्द्र का संचालन किया जा रहा है। जहां नशे के आदि जो नशा छोड़ना चाहते हैं, वे एकीकृत पुनर्वास (नशामुक्ति) केन्द्र में मनोचिकित्सक से परामर्श एवं निःशुल्क ईलाज करा सकते हैं। इस अवसर पर ग्रामवासी और एकीकृत पुनर्वास (नशामुक्ति) केन्द्र के कर्मचारी उपस्थित थे।