आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने जानकारी दी है कि वर्ष 2022-23 के लिए चार छात्रवृत्ति योजनाओ के तहत प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति तथा बेगम हजरात छात्रवृत्तियों का लाभ लेने के लिये छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, ईसाई, सिक्ख, बौद्व, जैन, पारसी) छात्रों द्वारा नवीन छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन करने की अंतिम तिथि प्री मैट्रिक एवं बेगम हजरात छात्रवृत्ति के लिए 15 अक्टूबर तथा पोस्ट मैट्रिक और मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति हेतु 31 अक्टूबर निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के कार्यालय एवं राष्ट्रीय छात्रवृत्ति के वेबसाईट www.scholarship.gov.in/ www.minorityaffair.gov.in का अवलोकन कर सकते हैं।