Home देश सोने के दाम में मामूली उछाल, चांदी बिक रही 60 हजार से...

सोने के दाम में मामूली उछाल, चांदी बिक रही 60 हजार से नीचे, कितना है 10 ग्राम गोल्‍ड का रेट?

72
0

ग्‍लोबल मार्केट में उछाल की वजह से बुधवार सुबह भारतीय वायदा बाजार में भी सोने-चांदी की कीमतों में उछाल दिखा. सोने का भाव चढ़ने के बावजूद यह 50 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब बिक रहा है, जबकि चांदी 60 हजार से नीचे उतर आई है.

मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सुबह 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव 85 रुपये गिरकर 50,280 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इससे पहले सोने में कारोबार की शुरुआत 50,261 पर खुलकर हुई थी. सोने की कीमत पिछले बंद से 0.17 फीसदी चढ़कर 5,300 के करीब पहुंच गई. मार्च की शुरुआत में सोने का वायदा भाव 57 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास पहुंच गया था, लेकिन इसके बाद लगातार कमजोरी दिख रही है.
चांदी की भी चमक बढ़ी
सोने की तर्ज पर आज चांदी के वायदा भाव में भी तेजी आई है. सुबह एमसीएक्‍स पर चांदी का वायदा भाव 372 रुपये बढ़कर 59,873 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया. इससे पहले चांदी में कारोबार की शुरुआत 59,800 के स्‍तर पर हुई थी, लेकिन मांग बढ़ने की वजह से जल्‍द ही इसका भाव पिछले बंद से 0.63 फीसदी बढ़कर 60 हजार के करीब पहुंच गया. मार्च में चांदी की वायदा कीमत भी 73 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास पहुंच गई थी.

ग्‍लोबल मार्केट में भी दिखा उछाल
सोने और चांदी की कीमतों में आज ग्‍लोबल मार्केट में भी उछाल दिख रहा है. अमेरिकी बुलियन बाजार में सुबह सोने का हाजिर भाव 0.16 फीसदी बढ़त के साथ 1,813.84 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया था, जबकि चांदी का हाजिर भाव 21.14 डॉलर प्रति औंस रहा. इसमें पिछले बंद से 0.19 फीसदी का उछाल दिख रहा है. रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद उपजे संकट की वजह से ग्‍लोबल मार्केट में सोने का भाव 2,000 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी का 27 डॉलर प्रति औंस तक चला गया था.

इसलिए बढ़ रही कीमत
अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेंडरल रिजर्व ने महंगाई पर काबू पाने के लिए एक बार फिर ब्‍याज दरें बढ़ाने का संकेत दिया है. कई एक्‍सपर्ट इस बार भी 0.50 फीसदी ब्‍याज बढ़ाए जाने का अनुमान लगा रहे हैं. फेड रिजर्व के इस कदम से अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट का रुख बना हुआ है. लिहाजा निवेशक सेफ हैवन के रूप में सोने पर दांव लगा रहे हैं. इस तरह, सोने की मांग बढ़ने से उसकी कीमतों में भी उछाल आया और इसका असर भारतीय बाजार पर भी दिख रहा है.