जिले में अशासकीय विद्यालयों के लिए निःशुल्क बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत्् पात्र छात्रों का चयन किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बस्तर जिले में अशासकीय विद्यालयों के लिए निःशुल्क बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत कुल निर्धारित सीट 2310 का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से 2050 चयनित आवेदन प्राप्त हुए थे। लोक शिक्षण संचालनालय अटलनगर इन्द्रावती भवन नवा छत्तीसगढ़ के द्वारा 08 जून 2022 को प्रथम लाटरी के माध्यम से कुल 1461 (पात्र) आवेदनों का चयन किया गया है। कुल पात्र 1461 आवेदनों को आबंटित अशासकीय विद्यालय पालक से संपर्क कर प्रवेश की कार्यवाही निर्धारित तिथि तक की जानी है।