कार्यालय कलेक्टर जिला कोण्डागांव द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार नियंत्रक छ0ग0 व्यवसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा प्री-बीएड एवं प्री-डीएलएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन 12 जून 2022 किया जायेगा। जिसके लिए प्री-बीएड हेतु प्रातः 10.00 बजे से 12.15 बजे तक एवं प्री-डीएलएड दोपहर 2.00 बजे से 4.15 बजे तक दो पाली में परीक्षाओं का आयोजन छः केन्द्रों में किया जायेगा। जिसमें शासकीय गुण्डाधूर महाविद्यालय कोण्डागांव, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोण्डागांव, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोण्डागांव, शासकीय उच्चरत माध्यमिक विद्यालय तहसीलपारा कोण्डागांव, चावरा हायर सेकेण्डरी स्कूल कोण्डागांव एवं सरस्वती शिशु मंदिर कोण्डागांव शामिल हैं। कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा इस परीक्षा के सफल संचालन हेतु डिप्टी कलेक्टर शंकर लाल सिन्हा मो.न. +91-9981299121 को नोडल अधिकारी एवं प्राचार्य शासकीय गुण्डाधूर महाविद्यालय सीआर पटेल मो.न. +91-9981765005 को परीक्षा का को-ऑडिनेटर नियुक्त किया है तथा इस परीक्षा में नकल के रोकथाम हेतु उड़नदस्ता टीम का भी गठन किया गया है। इस परीक्षा के संबंध में किसी प्रकार की परेशानी होने पर परीक्षार्थी संबंधित अधिकारियों के मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं। बिना मास्क के परीक्षा केन्द्र में प्रवेश वर्जित होगा। परीक्षा हॉल में एवं परीक्षा हॉल के बाहर अभ्यर्थियों को भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोविड-19 महामारी से बचाव के संबंध में जारी अद्यतन निर्देशों का पालन करना होगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के डेढ़ घण्टे पूर्व परीक्षा केन्द्र में उपस्थित होना होगा तथा अपने साथ प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र की मूल प्रति (फोटो कॉपी/ मोबाईल में मान्य नहीं होगा) साथ में लेकर आयेंगे। अन्यथा परीक्षा कक्ष में प्रवेश से वंचित किया जा सकेगा।