रेलवे भर्ती बोर्ड, RRB NTPC ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी, NTPC पदों पर भर्ती के लिए आयोजित सीबीटी 2 का रिजल्ट जारी कर दिया है. फिलहाल पे लेवल 6 के लिए आयोजित एनटीपीसी सीबीटी 2 का रिजल्ट जारी किया गया है. जिसके बाद उम्मीदवार अपने क्षेत्रीय आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं.
बता दें कि अब तक केवल चेन्नई एवं बेंगलुरु की क्षेत्रीय वेबसाइट पर रिजल्ट की लिंक उपलब्ध कराने की जानकारी सामने आई है. एक-एक कर सभी क्षेत्रीय वेबसाइट पर रिजल्ट की लिंक उपलब्ध कराई जा रही है. ऐसे में उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइटो में एनटीपीसी सीबीटी 2 के रिजल्ट का पीडीएफ उपलब्ध कराया गया है. जिसमें अगले राउंड यानी कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए चयनित होने वाले उम्मीदवारों का रोल नंबर दिया गया है. रिजल्ट कैसे डाउनलोड करें उसकी प्रक्रिया नीचे दी जा रही है.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
उम्मीदवार आरआरबी की क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाएं.
इसके बाद मुख्य पृष्ठ पर उपलब्ध आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
अब नई विंडो में पीडीएफ फाइल खुल जाएगी. जिसमें चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए गए हैं.