Home देश हाई से करीब 6 हजार रुपये सस्‍ता बिक रहा सोना, चेक करें...

हाई से करीब 6 हजार रुपये सस्‍ता बिक रहा सोना, चेक करें आज कितना है 10 ग्राम गोल्‍ड का रेट

40
0

ग्‍लोबल मार्केट के दबाव में मंगलवार सुबह सोने की कीमतों में मामूली गिरावट दिखी है, लेकिन सोना अभी अपने हाई रेट से करीब 6 हजार रुपये सस्‍ता बिक रहा है. चांदी की कीमतों में भी आज गिरावट दिखी और भाव 62 हजार के नीचे आ गए.

मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर आज सुबह 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव 14 रुपये गिरकर 56,901 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. इससे पहले सोने में ट्रेडिंग की शुरुआत लगभग इसी स्‍तर पर हुई और निवेशकों की बिकवाली से कुछ ही देर में वायदा भाव पिछले सत्र से 0.03 फीसदी नीचे आ गए. सोने का भाव भी अपने हाई रेट से करीब 6 हजार रुपये सस्‍ता चल रहा है. मार्च की शुरुआत में सोने की कीमत 57 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गई थी.

चांदी में भी दिखी गिरावट
सोने की तर्ज पर आज चांदी का वायदा कारोबार भी कमजोर दिख रहा है. एमसीएक्‍स पर आज सुबह चांदी का वायदा भाव 320 रुपये घटकर 61,562 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया. इससे पहले चांदी का भाव 61,597 रुपये पर खुला और मांग घटने पर जल्‍द ही पिछले भाव से 0.52 फीसदी गिरकर कारोबार करने लगा. चांदी का भी मौजूदा रेट उसके हाई से करीब 12 हजार रुपये कम चल रहा है. मार्च की शुरुआत में चांदी का वायदा भाव 73 हजार के ऊपर चल रहा था.

ग्‍लोबल मार्केट में आज कितना भाव
आज सुबह ग्‍लोबल मार्केट में भी सोने और चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव दिख रहा है. सोने की कीमत जहां मामूली रुपये से बढ़ी है, वहीं चांदी में गिरावट आई है. सुबह अमेरिकी बाजार में सोने का हाजिर भाव 1,852.63 डॉलर प्रति औंस रहा जो पिछले रेट से 0.01 फीसदी अधिक है. चांदी का हाजिर रेट आज सुबह 0.32 फीसदी गिरकर 21.86 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया.