Home देश कल है E-KYC कराने का आखिरी दिन, बिना इसके नहीं मिलेगी किसान...

कल है E-KYC कराने का आखिरी दिन, बिना इसके नहीं मिलेगी किसान सम्‍मान निधि

34
0

प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना का लाभ देश के 12 करोड़ किसान उठा रहे हैं. अभी तक किसानों को इस योजना के तहत दो-दो हजार रुपये की दस किस्‍तें दी जा चुकी हैं. किसान सम्‍मान निधि का पैसा सीधा किसानों के खाते में ही डाला जाता है. जल्‍द ही पीएम किसान की 11वीं किस्‍त आने वाली है.

केंद्र सरकार ने किसान सम्‍मान निधि पाने के लिए किसानों को अब ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया है. पीएम किसान में पंजीकृत किसान अगर ई-केवाईसी नहीं कराएगा, उसे आगे सम्‍मान राशि नहीं मिलेगी. इस
लिए सभी किसानो को ई-केवाईसी कराना चाहिए. ई-केवाईसी कराने की अंतिम तिथि 31 मई 2022 है

आसानी से हो जाती है ई-केवाईसी
प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना में ई-केवाईसी कराना ज्‍यादा झंझट का काम नहीं है. इसे किसान घर बैठे ही कर सकते हैं. ई-केवाईसी को अनिवार्य करने का मकसद इस योजना में फर्जीवाड़े को रोकना है. ऐसी शिकायतें आ रही हैं कि कुछ अपात्र लोग भी इस योजना का लाभ उठा रहे हैं. इसी लिए सरकार ने अब ई-केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है ताकि इसमें हो रहे फर्जीवाड़े को रोका जा सके.

स्‍मार्टफोन से करें ईकेवाईसी
घर बैठे स्‍मार्टफोन से भी किसान पीएम किसान के लिए अनिवार्य ई-केवाईसी पूरी कर सकते हैं. इसके लिए जरूरी है किसान का मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक्‍ड हो. ऐसा होना इसलिए जरूरी है क्‍योंकि रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर ही ओटीपी आएगी, जिससे ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी होगी.