Home देश आठ सालों में गलती से भी कुछ ऐसा नहीं किया, जिससे देश...

आठ सालों में गलती से भी कुछ ऐसा नहीं किया, जिससे देश की जनता को सिर झुकाना पड़े: PM मोदी

48
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गुजरात दौरे पर पहुंचे. उन्होंने राजकोट के अटकोट में नवनिर्मित मातुश्री केडीपी मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल उद्घाटन किया. यह अस्पताल 40 करोड़ की लागत से बना है. एयरपोर्ट पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने प्रधानमंत्री मोदी की आगवानी की. केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह भी गुजरात में हैं. वह जामनगर में कार्यक्रम में ​शामिल हो रहे हैं. पटेल सेवा समाज की ओर से इस मल्टीस्पेशिलिटी अस्पताल का निर्माण कराया गया है.

पीएम मोदी ने अस्पताल के उद्घाटन के बाद पाटीदार समाज की जनसभा को भी संबोधित किया. इस मौके पर प्रधानमंत्री के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल, केंद्रीय मंत्री परसोत्तमभाई रूपला मौजूद रहे. पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘ये आप के ही संस्कार हैं, पूज्य बापू और सरदार पटेल की इस पवित्र धरती के संस्कार हैं कि 8 साल में गलती से भी ऐसा कुछ नहीं किया है, जिसके कारण आपको या देश के किसी नागरिक को अपना सिर झुकाना पड़े. आज जब गुजरात की धरती पर आया हूं तो मैं सिर झुकाकर गुजरात के सभी नागरिकों का आदर करना चाहता हूं.’