Home देश 12वीं के बाद क्या करें? समय के साथ बदल रहे हैं करियर...

12वीं के बाद क्या करें? समय के साथ बदल रहे हैं करियर ऑप्शन

29
0

(Career Tips, Career Options After 12th, College Education, Skill Based Jobs). ज्यादातर राज्यों में 12वीं की बोर्ड परीक्षा खत्म हो चुकी है. सीबीएसई और आईएससी बोर्ड परीक्षा भी 15 जून 2022 तक खत्म हो जाएगी. इस साल 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए अनगिनत स्टूडेंट्स अब अपनी कॉलेज एजुकेशन को लेकर असमंजस की स्थिति में होंगे.

12वीं के बाद क्या करें, यह सवाल ज्यादातर स्टूडेंट्स और उनके अभिभावकों के मन में होता है. इन दिनों मार्केट में स्किल बेस्ड जॉब्स का चलन बढ़ गया है. 12वीं के बाद अधिकतर स्टूडेंट्स ऐसा कोर्स करने की कोशिश में रहते हैं, जिससे उन्हें करियर में लॉन्ग रन में फायदा मिल सके. हालांकि सही करियर ऑप्शन का चयन करना आसान नहीं होता है. जानें, 12वीं के बाद बेस्ट करियर कैसे चुनें.

1- 12वीं की बोर्ड परीक्षा के बाद कॉलेज एजुकेशन को लेकर सीरियस हो जाएं. बेस्ट करियर ऑप्शन चुनने के लिए अपने अभिभावकों, शिक्षकों, सीनियर्स व करियर एक्सपर्ट की मदद ले सकते हैं.
2- सही कोर्स चुनने से पहले अपने सपनों और लक्ष्यों के बारे में सोचें. किसी के दबाव में आकर फैसला न लें क्योंकि आपको आपसे बेहतर शायद ही कोई जानता हो.
3- कभी भी किसी कोर्स में सिर्फ इसीलिए एडमिशन न लें कि आपके सभी दोस्त वही कर रहे हैं.
4- किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में अप्लाई करने से पहले उसके बारे में पूरी रिसर्च कर लें. इससे आप किसी धोखे का शिकार होने से बच जाएंगे.
5- कोई भी करियर ऑप्शन चुनने से पहले भविष्य में उसकी संभावनाओं के बारे में भी पता कर लें.