Home देश 1 जून से महंगा हो जाएगा मोटर इंश्‍योरेंस, सरकार ने बढ़ाया थर्ड...

1 जून से महंगा हो जाएगा मोटर इंश्‍योरेंस, सरकार ने बढ़ाया थर्ड पार्टी बीमा का मिनिमम रेट, अब इंजन के हिसाब से होगी वसूली

50
0

कार सहित अन्‍य वाहन चालकों के लिए यह बड़ी खबर है. 1 जून 2022 से आपकी कार का इंश्‍योरेंस खर्च बढ़ (Motor Insurance Premium Hike) जाएगा. केंद्र सरकार ने बुधवार को थर्ड पार्टी मोटर व्‍हीकल इंश्‍योरेंस का प्रीमियम रेट बढ़ा दिया है. अब कार के इंजन के हिसाब से ज्‍यादा राशि चुकानी पड़ेगी.

सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि मोटर इंश्‍योरेंस के प्रीमियम में पिछली बार 2019-20 के लिए बदलाव किया गया था. कोविड-19 महामारी के दौरान इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया. अब अलग-अलग इंजन कैपिसिटी के लिए थर्ड पार्टी बीमा (Third Party Insurance) का रेट बढ़ाया जा रहा है. प्रीमियम की नई दरें 1 जून से प्रभावी हों जाएंगी

किस वाहन पर कितना बढ़ेगा खर्च
मंत्रालय के अनुसार, 1,000 सीसी से कम क्षमता वाले इंजन की गाडि़यों के लिए थर्ड पार्टी बीमा का प्रीमियम 2,094 रुपये फिक्‍स किया गया है. 2019-20 में यह राशि 2,072 रुपये थी. इसी तरह, 1,000 सीसी से 1,500 सीसी वाली गाडि़यों पर थर्ड पार्टी इंश्‍योरेंस का प्रीमियम 3,221 रुपये से बढ़ाकर 3,416 रुपये कर दिया गया है. हालांक, 1,500 सीसी से ऊपर वाली गाडि़यों का थर्ड पार्टी इंश्‍योरेंस प्रीमियम मामूली रूप से बढ़ा है. यह दो साल पहले के 7,890 रुपये से बढ़कर 7,897 रुपये पहुंच गया है.

बाइक के लिए भी नई दरें तय
दोपहिया वाहनों के लिए भी थर्ड पार्टी इंश्‍योरेंस प्रीमियम बदल जाएगा. 1 जून से 150 सीसी से 350 सीसी वाली बाइक का प्रीमियम 1,366 रुपये होगा, जबकि 350 सीसी से ज्‍यादा क्षमता वाले इंजन का प्रीमियम अब 2,804 रुपये हो जाएगा.

1,000 सीसी वाली कार के लिए तीन साल का एकमुश्‍त प्रीमियम अब मिनिमम 6,521 रुपये तय किया गया है, जबकि 1,000 सीसी से 1,500 सीसी तक वाली गाडि़यों के लिए तीन साल का एकमुश्‍त प्रीमियम अब 10,640 रुपये होगा. जिन गाडि़यों का इंजन 1,500 सीसी की क्षमता से ज्‍यादा है उन्‍हें अब तीन साल के लिए न्‍यूनतम 24,596 रुपये का एकमुश्‍त प्रीमियम देना होगा.