Home देश Petrol Diesel Rate: जारी हो गए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, जानिए आपकी...

Petrol Diesel Rate: जारी हो गए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, जानिए आपकी जेब पर बोझ बढ़ा या घटा

38
0

आज के पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी हो गए हैं और ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने सुबह 6 बजे फ्यूल के नए भाव जारी कर दिए हैं. आज लगातार 42वां दिन है जब देश में पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि अंतरारष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम लगातार चढ़ रहे हैं और आज भी इनमें उछाल बना हुआ है. 

कच्चे तेल के दाम कहां पर हैं
कच्चे तेल के दाम देखें तो आज इनमें फिर तेजी देखी जा रही है. WTI क्रूड के दाम 1.16 डॉलर यानी 1.03 फीसदी की उछाल के साथ 113.6 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं ब्रेंट क्रूड की बात करें तो 0.65 डॉलर यानी 0.58 फीसदी की तेजी के बाद 112.6 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.

चार प्रमुख मेट्रो शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम
दिल्ली- पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है.
मुंबई- पेट्रोल 120.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर के रेट पर है. 
चेन्नई- पेट्रोल 110.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है.
कोलकाता- पेट्रोल 115.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.83 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर बरकरार है. 

जानिए NCR में पेट्रोल-डीजल के रेट 
गाजियाबाद में पेट्रोल की कीमत 105.26 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 96.82 रुपये प्रति लीटर पर हैं. 
नोएडा में आज पेट्रोल की कीमत 105.68 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 97.21 रुपये प्रति लीटर हैं.