Home देश दोहरी मार: इंडोनेशिया से पाम ऑयल आना हुआ बंद, मलेशिया मांग रहा...

दोहरी मार: इंडोनेशिया से पाम ऑयल आना हुआ बंद, मलेशिया मांग रहा है अब ज्‍यादा दाम

45
0

इंडोनेशिया के पाम ऑयल निर्यात पर बैन (Indonesia Palm Oil Export Ban) लगाने से पाम ऑयल की आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित होनी शुरू हो गई है. इंडोनेशिया से सप्‍लाई बंद होने के कारण अब पाम ऑयल (Palm Oil) के दूसरे बड़े उत्‍पादक देश मलेशिया के नखरे भी बढ़ गए हैं. मलेशियाई व्‍यापारी पाम ऑयल का ज्‍यादा रेट मांग रहे हैं. रेट के साथ दिक्‍कत यह भी है कि मलेशिया के पास इतना पाम ऑयल नहीं है, जिससे भारत की मांग पूरी हो सके.

पाम ऑयल की सप्‍लाई बंद होने से भारतीय बाजारों में इसकी कमी होना स्‍वाभाविक है. अगले महीने से शादियों और त्‍योहारों का सीजन भी शुरू हो जाएगा. इसे खाद्य तेलों (Edible Oil) की खपत में इजाफा होगा. इससे मार्केट में पाम ऑयल सहित सभी खाद्य तेलों की कीमतों में बढ़ोतरी होने की आशंका है.

290,000 टन पाम ऑयल अटका
मनीकंट्रोल डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक इंडोनेशिया के अचानक बैन लगाने से वहां की बंदरगाह और ऑयल मिलों में भारत आने वाला 290,000 टन पाम ऑयल अटक गया है. यह वह माल है जिसका सौदा बैन से पहले हो गया था और इसकी शिपमेंट भारत को होनी थी. लेकिन, अचानक प्रतिबंध लगाने की वजह ऐसा हो नहीं पाया. ऐसे में भारत के वो व्‍यापारी चिंतित हैं, जिनका माल इंडोनेशिया में अटका हुआ है.

जैमिनी एडिबल ऑयल एंड फैट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्‍टर प्रदीप चौधरी का कहना है कि इंडोनेशिया के कुमाई पोर्ट पर 16,000 टन पाम ऑयल लिए उनका जहाज खड़ा है. पाम ऑयल बैन की वजह से वह अब भारत नहीं आ सकता. चौधरी ने बताया कि वो हर महीने इंडोनेशिया से 30,000 टन पॉम ऑयल का आयात करते हैं. भारत पॉम ऑयल के आयात के लिए इं‍डोनेशिया पर बहुत ज्‍यादा निर्भर है. भारत का मासिक पॉम ऑयल आयात करीब 700,000 टन है. इसमें से आधा इं‍डोनेशिया से आता है.