छत्तीसगढ़ के कवर्धा में बन रहे पुल का काम पूरा होने तक रायपुर-जबलपुर नेशनल हाइवे मार्ग को हैवी वाहनों के लिए परिवर्तित किया गया है. जिला प्रशासन ने शर्तों के अधीन पुल निर्माण कार्य पूरा करने वैकल्पिक मार्गो के साथ 11 अप्रैल से आगामी एक माह तक मार्ग परिवर्तन की अनुमति दी है. अब हैवी वाहन रायपुर की ओर से या जबलपुर की ओर से आने वाले वाहनों को कवर्धा के बजाय बोड़ला-मुंगेली-बेमेतरा-सिमगा रूट तय किया गया है, जो एक माह तक संचालित होगा.
मिली जानकारी के मुताबिक कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रमेश कुमार शर्मा ने पुल निर्माण होने तक हैवी वाहनों के लिए परिवर्तित मार्ग पर चलने की अनुमति दी है. बताया जा रहा है कि रायपुर-कवर्धा-जबलपुर मार्ग के किलोमीटर 244/10 सकरी नदी में नवीन पुल का कार्य पूर्ण कराए जाने तक यह अनुमति दी गई है. पहुंच मार्ग में व्यपवर्तित मार्ग वाले भाग में रिटेनिंग वॉल का कार्य शेष है, जिसे पूरा करने करने में करीब एक महीने का समय लग सकता है. कलेक्टर कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार रायपुर-कवर्धा-जबलपुर मार्ग के किलोमीटर 244/10 के सकरी नदी पर पहुंच मार्ग में व्यपवर्तित मार्ग वाले भाग में रिटेनिंग वाल का निर्माण कार्य आवश्यक है.
यातायात सुचारू रखने आदेश जारी
जारी आदेश के अनुसार परिवर्तित मार्ग रायपुर-कवर्धा-जबलपुर मार्ग में यातायात दबाव के अनुरूप एवं सुरक्षा उपयों के मापदण्ड अनुसार हो. परिवर्तित मार्ग की जानकारी के लिए परिवर्तित किये जाने वाले स्थानों पर पर्याप्त सूचना बोर्ड एवं वाहनों के डायवर्सन के लिए पर्याप्त रूप से कर्मचारी अवश्य लगाया जावे. मार्ग परिवर्तित करने वाले स्थानों पर पर्याप्त प्रकाष की व्यवस्था हो. यह अनुमति 11 अप्रैल 2022 से एक माह तक के लिए दिया जाता है. शर्तों का पालन नहीं करने पर अनुमति निरस्त मानी जाएगी. आदेश में कहा गया है कि शर्तां के अधीन छत्तीगढ़ मोटरयान नियम 1994 के नियम 215 के तहत प्रदत्त अधिकार का उपयोग करते हुए आदेश जारी किया गया है.