Home देश सोने के दाम में आई तेजी, चांदी भी महंगी, खरीदने से पहले...

सोने के दाम में आई तेजी, चांदी भी महंगी, खरीदने से पहले चेक करें Gold का लेटेस्‍ट रेट

30
0

सोने-चांदी के रेट में आज बुधवार को तेजी दर्ज की गई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना मामूली 35 रुपये महंगा हुआ है. इस उछाल के साथ सोना (Gold price) आज सुबह 52913.00 रुपये पर कारोबार कर रहा है. वहीं, चांदी की कीमतें (Silver price today) भी बढ़ी हैं. आज चांदी के दाम में 162.00 रुपये की तेजी आई है. चांदी 68952.00 रुपये पर ट्रेड कर रही है.

बुलियन मार्केट में 22 कैरेट गोल्ड का भाव उछाल के साथ 49702 रुपये पर कारोबार करता दिखा. वहीं, 24 कैरेट सोने का भाव 54220 रुपये पर खुला. इसके अलावा 20 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 45183 रुपये रही. वहीं, 18 कैरेट का भाव 40665 रुपये पर पहुंच गया और 16 कैरेट गोल्ड का रेट तेजी के साथ 36147 रुपये रहा. सर्राफा बाजार में एक किलोग्राम चांदी का भाव तेजी के साथ 70540 रुपये रहा.

क्या है 22 और 24 कैरेट में अंतर?
24 कैरेट सोना 99.9 फीसदी प्योर होता है. 22 कैरेट सोने में 9 फीसदी मिलावट होती है यानी यह 91 फीसदी शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में भी मिलावट होती है. इसमें तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर ज्वैलरी बनाई जाती है. 24 कैरेट सोना प्योर होता है. हालांकि, इससे कोई ज्वैलरी नहीं बनाई जा सकती है. इसलिए ज्वैलर्स ज्यादातर 22 कैरेट गोल्ड ही बेचते हैं.