Home छत्तीसगढ़ Indian Railways: रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू समेत 8 लोकल ट्रेनें रद्द, बिलासपुर-रायगढ़ के यात्रियों...

Indian Railways: रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू समेत 8 लोकल ट्रेनें रद्द, बिलासपुर-रायगढ़ के यात्रियों पर सीधा असर

32
0

दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर जोन 8 लोकल ट्रेनों को अलग-आल तारीखों में कैंसल कर दिया गया है. ये ट्रेने बिलासपुर रेलवे जोन की अलग-अलग रूट पर चलती हैं. 1 से 30 अप्रैल तक अलग-अलग तारीखों में ट्रेनें रद्द रहेंगी. इसके रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू भी शामिल है. मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर-झारसुगुड़ा, बिलासपुर-कटनी और रायपुर-नागपुर रूट पर अलग-अलग सेक्शनों में दूसरी, तीसरी और चौथी लाइन में मरम्मत किया जा रहा है. इसके अलावा इस रूट पर अन्य निर्माण कार्य भी होना प्रस्तावित है. इसके चलते ही इस रूट पर 8 ट्रेनों को रद्द किया गया है. इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

हालांकि जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनमें यात्रियों की संख्या ज्यादा रहती है. ऐसे में ट्रेनें रद्द होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. रेलवे प्रबंधन का कहना है कि यात्रियों को ज्यादा परेशानी न हो इसलिए लंबी दूरी की ट्रेनों के परिचालन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इससे रद्द गाड़ियों में रोजाना सफर करने वाले यात्री लंबी दूरी की गाड़ियों से यात्रा कर सकते हैं. निर्माण व विस्तार कार्य के चलते मेमू व लोकल ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं. रेलवे का दावा कि विस्तार व निर्माण कार्य पूरा होने के बाद यात्रियों को सुविधा का लाभ मिलेगा. रेलवे ने 1 से 30 अप्रैल के दौरान विभिन्न ट्रेनें रद्द रहने के कारण यात्रियों को होने वाली परेशानी पर खेद जताया है. साथ ही जल्द ही सुविधा दुरूस्त करने की भी बात कही है.

1 से 30 अप्रैल के दौरान रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
1 से 30 अप्रैल तक बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल.
1 से 30 अप्रैल तक बिलासपुर–श हडोल-बिलास पुर मेमू पैसेंजर स्पेशल.
1 से 30 अप्रैल तक रामटेक-नागपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल.
2 अप्रैल से 1 मई नागपुर-रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल.
10 से 30 अप्रैल तक रायपुर- डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल.
10 से 30 अप्रैल तक डोंगरगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल.
10 से 30 अप्रैल तक रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल.
11 अप्रैल से 1 मई तक डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.