Home देश HDFC Bank के कस्टमर्स के लिए खुशखबरी! RBI ने डिजिटल लॉन्च पर...

HDFC Bank के कस्टमर्स के लिए खुशखबरी! RBI ने डिजिटल लॉन्च पर रोक हटाई

37
0

प्राइवेट सेक्टर के बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) को भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई (RBI) से बड़ी राहत मिली है. दरअसल, आरबीआई ने बैंक के डिजिटल लॉन्च पर लगी रोक हटा दी है. इस बारे में शनिवार को एचडीएफसी बैंक ने स्टॉक एक्सचेंजेस को सूचित किया. बैंक ने शनिवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी.

एचडीएफसी बैंक ने कहा है, “आरबीआई ने बिजनेस जेनरेटिंग एक्टिविटीज पर लगी रोक हटा दी है. बैंक ने डिजिटल 2.0 प्रोग्राम के तहत यह प्लान बनाया था. इस बारे में स्टॉक एक्सचेंजों को जानकारी दे दी गई है.”

दिसंबर 2020 में एचडीएफसी बैंक पर लगी थी रोक
आरबीआई ने एचडीएफसी बैंक के डाटा सेंटर में बार-बार आउटेज (गड़बड़ी) के बाद यह कदम उठाया था. इससे एचडीएफसी बैंक के लिए डिजिटल 2.0 प्रोग्राम के तहत एक्टिविटिज लॉन्च करने पर बैन लग गया था. आरबीआई ने दिसंबर 2020 में एचडीएफसी बैंक के खिलाफ यह कदम उठाया था.