Home प्रदेश MP में बदला मौसम: जबलपुर, छिंदवाड़ा, छतरपुर और खजुराहो सहित कई जिलों...

MP में बदला मौसम: जबलपुर, छिंदवाड़ा, छतरपुर और खजुराहो सहित कई जिलों में होगी बारिश

71
0

ठंडी हवाओं और बारिश ने मध्य प्रदेश में सर्दी बढ़ा दी है. प्रदेश के कई हिस्सों में दिन में तेज धूप के बीच सर्द हवाओं की वजह से ठंड का अहसास भी हो रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, रातें गर्म होना शुरू हो गई हैं. पचमढ़ी को छोड़कर बाकी जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के ऊपर है. जबकि, जबलपुर और भोपाल का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा हो गया है. बुधवार को जबलपुर, नरसिंहपुर, सतना, खजुराहो और छिंदवाड़ा में हल्की बारिश हुई.

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान जबलपुर, नरसिंहपुर, सतना, अमरकंटक डिंडौरी, शहडोल, छतरपुर, रीवा, पन्ना, सीधी, सिंगरौली, मंडला, उमरिया, बांधवगढ़ और अनूपपुर में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि राजस्थान में बने सिस्टम और पाकिस्तान से आ रही हवाओं की वजह से राजस्थान और उत्तर प्रदेश में कही-कहीं बारिश हो रही है. इसका सीधा असर प्रदेश के मौसम पर पड़ रहा है.  इसकी वजह से प्रदेश में दिन में भी सर्दी बढ़ी है. प्रदेश का तापमान अगले तीन दिनो तक ऊपर-नीचे होता रहेगा. रात का तापमान तो बढ़ेगा, लेकिन सर्द हवाओं के कारण ठंडक भी होगी.

यह सिस्टम कर रहा मौसम में बदलाव

मौसम विभाग ने बताया कि फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ ट्रफ के साथ चक्रवातीय गतिविधियों के रूप में सक्रिय है. इसकी वजह से उत्तरी राजस्थान में भी चक्रवातीय गतिविधियां बन गई. पश्चिमी असम और कोमरीन सागर के ऊपर भी चक्रवात सक्रिय हैं. इस बीच पाकिस्तान से आने वाली हवाओं के कारण भी ठंड हो रही है.

इतना चढ़ा पारा

प्रदेश के करीब-करीब सभी जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के ऊपर ही दिखाई दे रहा है. पचमढ़ी में बुधवार रात का तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस था. मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश में एक दिन में रात का पारा 6 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया. भोपाल, छिंदवाड़ा, बैतूल, जबलपुर, सतना, रीवा, सीधी और उमरिया में रात का पारा 3 डिग्री से ज्यादा हो गया. इंदौर और ग्वालियर में रात का पारा सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा रहा.