Home प्रदेश PM मोदी – CM शिवराज मुलाकात : केन-बेतवा लिंक परियोजना के शिलान्यास...

PM मोदी – CM शिवराज मुलाकात : केन-बेतवा लिंक परियोजना के शिलान्यास की आज तय हो सकती है तारीख

38
0

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात कर रहे हैं. वो केन बेतवा लिंक परियोजना को बजट में मंजूरी देने के लिए धन्यवाद और परियोजना की शुरुआत करने का न्योता भी देंगे. परियोजना के शिलान्यास की तारीख पर आज मोहर लग सकती है. केंद्र सरकार ने देश के आम बजट में एमपी और यूपी के सूखे इलाके बुंदेलखंड को पानी से लबालब करने के लिए केन-बेतवा परियोजना के लिए राशि मंजूर कर दी है.

इस परियोजना के लिए शुरुआती तौर पर 14 सौ करोड़ रुपए जारी हुए हैं. केंद्र की मंजूरी मिलते ही एमपी सरकार भी हरकत में आ गई है. प्रदेश सरकार ने परियोजना के रोड मेप पर काम शुरू कर दिया है.जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा राज्य सरकार चाहती है कि पीएम मोदी ही परियोजना की शुरुआत करें.

बुंदेलखंड के दिन फिरेंगे
मंत्री सिलावट ने कहा राज्य सरकार को केंद्र से बजट में मंजूर राशि की पहली किस्त मिल गई है. इस राशि से परियोजना की शुरुआत की जाएगी. राज्य सरकार की कोशिश है कि जल्द से जल्द परियोजना पर काम शुरू कर बुंदेलखंड के सूखे को खत्म किया जाए. इस परियोजना के अमल में आने पर मध्यप्रदेश के सूखे बुंदेलखंड को सिंचाई के साथ पीने का पानी मुहैया होगा. साथ ही बिजली भी मिल सकेगी.

पीएम-सीएम मुलाकात
दिल्ली में पीएम नरेन्द्र मोदी से मुलाकात में मुख्यमंत्री शिवराज की उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर प्रोजेक्ट की जानकारी देंगे. इसके अलावा प्रदेश के विकास कार्यों, मुख्यमंत्री जल जीवन मिशन के तहत बुरहानपुर में वेस्ट टू वेल्थ कार्यक्रम और आयुष्मान भारत योजना स्टेचू ऑफ़ वननेस सहित राज्य सरकार के कामकाज की रिपोर्ट पीएम मोदी को देंगे.

केन बेतवा लिंक परियोजना
बीजेपी की कोशिश है कि केन बेतवा लिंक परियोजना की जल्द से जल्द शुरुआत हो जाए. उत्तर प्रदेश में अभी चुनाव आचार संहिता लागू है इसलिए मध्य प्रदेश से परियोजना की शुरुआत कर दी जाए. इसका संदेश तो चुनाव के मौसम में उत्तर प्रदेश में भी जाएगा. यही कारण है कि आज पीएम मोदी से सीएम शिवराज की मुलाकात में केन बेतवा लिंक परियोजना के शुभारंभ की तारीख पर मोहर लग जाए.