Home देश डाक घर की इन योजनाओं में एफडी से ज्यादा मिलता है रिटर्न,...

डाक घर की इन योजनाओं में एफडी से ज्यादा मिलता है रिटर्न, जानें डिटेल

28
0

बैंक एफडी की घटती ब्याज दर की वजह से लोग दूसरे निवेश विकल्पों की तलाश कर रहे हैं. हालांकि आर्थिक अस्थिरता के समय में लोग सुरक्षित निवेश भी चाह रहे हैं. ऐसे में पोस्ट ऑफिस की स्कीमें आपके काम आ सकती हैं. यहां निवेश भी सुरक्षित और रिटर्न भी ज्यादा है. हम यहां ऐसे ही कुछ पोस्ट ऑफिस स्कीमों की चर्चा कर रहे हैं जहां बैंक एफडी से ज्यादा रिटर्न मिल रहा है.

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (National Saving Certificate)
1. NSC में निवेश पर आपको 8% सालाना ब्याज मिल रहा है.
2. ब्याज का कैलकुलेशन वार्षिक आधार पर ही किया जाता है. लेकिन आपको ये राशि अवधि पूरी होने के बाद मिलती है.
3. आप न्यूनतम 1000 रुपए से भी निवेश कर सकते हैं. अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है.
4. NSC अकाउंट को किसी नाबालिग के नाम पर और 3 वयस्क के नाम पर जॉइंट अकाउंट खोला जा सकता है.
5. इसकी खास बात यह है कि 10 साल से ज्यादा उम्र के बच्चे भी माता-पिता की देखरेख में ये खाता खुलवा सकते हैं.
6. इस योजना के तहत आप इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के तहत 5 लाख रुपए तक की राशि पर टैक्स बचा सकते हैं.

किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra)
1. KVP: इस योजना में निवेश की न्यूनतम राशि 1000 रुपए है.
2. निवेश करने के लिए आयु 18 वर्ष होना चाहिए. नाबालिग निवेश कर सकते हैं लेकिन माता-पिता की देखरेख में.
3. इस स्कीम में फिलहाल 9 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है.
4. सिंगल अकाउंट और ज्वाइंट अकाउंट की सुविधा है.
5. ढाई साल का लॉक इन पीरियड है. निवेश की राशि निकालने के लिए आपको 5 साल का इंतजार करना होगा.
6. इनकम टैक्स में सेक्शन 80C के तहत राहत भी मिलती है.

मंथली इनकम स्कीम (Monthly Income Scheme)
1. इस योजना के तहत निवेशकों को मासिक एक तय रकम की कमाई का मौका मिलता है.
2. इस योजना में आप को सिंगल या जॉइंट अकाउंट (Single & joint account) में एकमुश्त राशि जमा करना होती है. इसके बाद इस रकम के हिसाब से आपके खाते में हर महीने पैसे आते हैं.
3. यहां सिंगल अकाउंट में आप अधिकतम 5 लाख रुपए जमा कर सकते हैं, वहीं अगर जॉइंट अकाउंट है तो अधिकतम 9 लाख रुपए तक जमा किया जा सकता है.
4. इस योजना में परिपक्वता अवधि 5 साल है.
5. इस स्कीम के तहत 6.6 प्रतिशत सालाना ब्याज दर दिया जा रहा है.