Home शिक्षा राउंड 1 सीट एलाटमेंट रिजल्ट आज mcc.nic.in पर होगा जारी, इन स्टेप...

राउंड 1 सीट एलाटमेंट रिजल्ट आज mcc.nic.in पर होगा जारी, इन स्टेप से करें चेक

38
0

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट, NEET PG काउंसलिंग 2021 का आयोजन मेडिकल काउंसलिंग कमेटी, MCC द्वारा किया जा रहा है. काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम आज 22 जनवरी, 2022 को शाम 5 बजे तक जारी होने की उम्मीद है. ऐसे में नीट पीजी काउंसलिंग के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर एआईक्यू राउंड 1 के परिणाम की जांच कर सकेंगे. नीट-पीजी 2021 काउंसलिंग के पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन 12 जनवरी, 2022 को शुरू हुआ था.

बता दें कि NEET PG काउंसलिंग 2021 के परिणाम का इंतजार लगभग 2 लाख उम्मीदवारों को है जिन्होंने स्नातकोत्तर मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. उम्मीदवारों को एआईक्यू काउंसलिंग के लिए सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा.

NEET PG Counselling 2021: इन स्टेप्स से देखें सीट एलाटमेंट रिजल्ट

उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाना होगा.
होमपेज पर, ‘राउंड 1 सीट एलाटमेंट रिजल्ट ‘ लिंक पर क्लिक करें.
अपना लॉगिन डिटेल्स जैसे NEET PG रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
आपका काउंसलिंग रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा.
भविष्य के लिए आवंटन की एक प्रति डाउनलोड करें और प्रिंट करें.
जानें रिजल्ट के बाद की प्रक्रिया
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि इस काउंसलिंग रिजल्ट के बाद, उन्हें एडमिशन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ना होगा. रिपोर्टिंग 23 जनवरी से 28 जनवरी 2022 के बीच की जा सकती है. NEET PG 2021 के लिए आवंटित कॉलेज में प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और ट्यूशन फीस का भुगतान करना होगा. काउंसलिंग के दूसरे राउंड के लिए आवेदन 3 फरवरी, 2022 से शुरू होंगे. नीट पीजी काउंसलिंग एमडी / एमएस / डिप्लोमा / पीजी डीएनबी कोर्सेज में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है.