Home प्रदेश धरने पर दिग्विजय सिंह, तो मीडिया पर भड़के कमलनाथ, कहा- क्या बेकार...

धरने पर दिग्विजय सिंह, तो मीडिया पर भड़के कमलनाथ, कहा- क्या बेकार की बात करते हो

46
0

मध्य प्रदेश की राजनीति में शुक्रवार को हलचल हुई. एक तरफ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सीएम हाउस के पास समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए. तो, वहीं दूसरी तरफ धरना स्थल पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मीडिया पर भड़क गए. इधर, गृहमंत्री ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर तंज कसा.

दरअसल, शुक्रवार सुबह 11:15 बजे सीएम हाउस के बाहर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने धरना शुरू किया. टेम और सुठालिया परियोजना से प्रभावित किसानों के मुआवजा के लिए सिंह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलना चाहते थे. लेकिन, मुख्यमंत्री ने अचानक मुलाकात के समय को रद्द कर दिया. इसके बाद वे जब पौधरोपण के लिए स्मार्ट सिटी पार्क जा रहे थे, तब उनके काफिले को कांग्रेस नेता सिंह के बंगले के सामने समर्थकों ने रोकने की कोशिश की. हालांकि, पुलिस ने समर्थकों को रोक दिया. इस बीच कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई.

दिग्विजय ने बीजेपी पर कही ये बात
बीजेपी पर कही ये इस मौके पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री के रूप में कांग्रेस और बीजेपी में भेदभाव नहीं किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जब एक्सीडेंट हुआ तो उनसे पूछो किसने मदद की थी. मिलने का समय लिखित में चाहिए. क्योंकि, इनकी सरकार कह कर पलट जाती है. सभी लोग खेती-किसानी का काम छोड़कर यहां आए हैं. 23 तारीख को फिर कैंसिल कर दिया तो मैं क्या करूंगा. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को सीएम शिवराज ने कहा है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि दिग्विजय सिंह ने मिलने का समय लिया है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान पर उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह ने अड़ीबाजी की है तो उसका एक उदाहरण बता दें. मुख्यमंत्री से समय मांगना क्या अड़ीबाजी है.

सीएम से मिलने की बात पर भड़के कमलनाथ
इधर, स्टेट हैंगर पर सीएम से मुलाकात के सवाल पर पूर्व सीएम कमलनाथ भड़क गए. उन्होंने कहा- कौन सा समय दिया. आप बेकार की बातें कर रहे हैं. मुझे कोई टाइम नहीं दिया. हम तो बाय चांस मिल गए. छिंदवाड़ा से भोपाल स्टेट हैंगर पर पहुंचा तो शिवराज सिंह चौहान भी हेलीकॉप्टर कहीं जा रहे थे. हमने कुछ बातचीत की. उन्होंने पूछा कि दिग्विजय सिंह धरना क्यों दे रहे हैं. मैंने उनसे कहा कि मैं पूछ लूंगा. दिग्विजय ने मुझे बताया कि वह डेढ़ महीने से समय मांग रहे हैं. लेकिन, वह समय नहीं दे रहे हैं और जो समय दिया उसे भी कैंसिल कर दिया गया. वहीं दिग्विजय पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वे समय मांगने के नाम पर अड़ीबाजी कर रहे हैं. दिग्विजय सिंह का तालिबानी तरीका ठीक नहीं. वीडियो जारी कर धमकी दे रहे हैं. पॉलिटिकल पाखंड पर उतारू हैं दिग्विजय सिंह.