Home राष्ट्रीय 24 करोड़ से ज्यादा EPF खाताधारकों को मिला पैसा, आपके अकाउंट में...

24 करोड़ से ज्यादा EPF खाताधारकों को मिला पैसा, आपके अकाउंट में कितना आया? देखा क्या

42
0

EPFO News : कर्मचारी भविष्य निधि खाताधारकों के लिए एक अच्छी खबर है. EPFO अभी तक 24.07 करोड़ लोगों के खाते में पैसा ट्रांसफर कर दिया है. EPFO ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर बताया कि वह वित्त वर्ष 2020-21 में अभी तक 24.07 करोड़ लोगों के खातों में पैसा 8.50 फीसदी की दर से पीएफ के ब्याज का पैसा दे चुकी है.

सरकार वित्त वर्ष 2020-21 के लिए पीएफ पर 8.5 फीसदी ब्याज ट्रांसफर करने के प्रस्ताव पर पहले ही हरी झंडी दे चुकी थी. श्रम मंत्रालय ने भी इस फैसले पर अपनी सहमति दे दी थी. तब से इसी दर से ब्याज ट्रांसफर किया जा रहा है. बता दें कि ईपीएफ खाताधारक घर बैठे ही प्रॉविडेंट फंड बैलेंस (PF balance) चेक कर सकते हैं. यदि आप नहीं जानते हैं कि कैसे चेक करना है तो हम यहां आपको स्टेप वाइज़ पूरी जानकारी दे रहे हैं.

SMS से कैसे जांच करें
यदि आपका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) आपके KYC प्रक्रिया से पंजीकृत किया गया है तो आप अपने पीएफ बैलेंस विवरण को मैसेज के माध्‍यम से जान सकते हैं. अपने मोबाइल में EPFOHO UAN ENG टाइप करें, अंतिम तीन अक्षर आपकी भाषा के बारे में बताता है. आप जिस भाषा में मैसेज पाना चाहते हैं, उस भाषा का तीन अक्षर आपको अंत में लिखना होगा. इसके बाद आप इस मैसेज को 7738299899 नंबर पर भेजें. जिसके बाद कुछ ही देर में आपको पीएफ बैलेंस का विवरण मिल जाएगा.

मिस्‍ड कॉल कर कैसे पाएं बैलेंस का ब्यौरा
यदि आपका UAN आपके KYC विवरण के साथ एकीकृत है तो टोल-फ्री नंबर 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दें. कॉल के बाद, आपको एक SMS प्राप्त होगा जिसमें आपके सभी पीएफ खाते का विवरण दिखाई देगा.

उमंग ऐप से कैसे करें जांच
सबसे पहले आप UMANG app खोलें और EPFO पर क्लिक करके आगे बढ़े. यहां पर दी गई कर्मचारी सर्विस ऑप्‍शन पर आपको क्लिक करना होगा. फिर आप ‘कर्मचारी-केंद्रित सेवाओं’ पर क्लिक करें, जो उपयोगकर्ता को नए पेज पर भेजेगा. फिर, ‘पासबुक देखें’ पर क्लिक करें और यूएएन और वन-टाइम पासवर्ड (OTO) दर्ज करें, जो खाताधारक के रजिस्‍टर्ड मोबाइल पर भेजा गया होगा. इसके बाद ईपीएफ मेंबर ईपीएफ बैलेंस चेक कर सकेंगे. इन सब के अलावा ईपीएफओ की ऑफिशियल वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाकर आप पीएफ बैलेंस की जांच कर सकते है.

UAN नंबर के बिना EPF बैलेंस कैसे चेक कर सकते हैं
>>epfindia.gov.in के ईपीएफ होम पेज पर लॉग इन करें
>>‘अपना ईपीएफ बैलेंस जानने के लिए यहां क्लिक करें’ पर क्लिक करें.
>>आपको epfoservices.in/epfo/ पर जाएं, “सदस्य शेष जानकारी” पर जाएं.
>>अब अपने राज्य का चयन करें और अपने ईपीएफओ कार्यालय लिंक पर क्लिक करें.
>>अपना पीएफ खाता संख्या, नाम और पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें.
>>इसके बाद ‘सबमिट’ पर क्लिक करें और आपका पीएफ बैलेंस दिखाई देगा.