Home देश 2 दिन बाद पहला वीकेंड कर्फ्यू, दूध और सब्जियां दोनों मिलेंगी, सरकार...

2 दिन बाद पहला वीकेंड कर्फ्यू, दूध और सब्जियां दोनों मिलेंगी, सरकार ने जारी किये आदेश

44
0

कोरोना की तीसरी लहर से जूझ रहे राजस्थान में दो दिन बाद पहला वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew) लगेगा. इस कर्फ्यू की पाबंदियों और छूट को लेकर आमजन में अभी कुछ संशय बना हुआ था. इसकी सुगबुगाहट होने के बाद राज्य सरकार ने गुरुवार शाम को आदेश जारी कर दूध, फल और सब्जी (Milk, fruits and vegetables) विक्रेताओं को कर्फ्यू से छूट वाली श्रेणी में शामिल कर लिया है. इससे अब कर्फ्यू के दौरान आमजन को दूध, फल और सब्जी उपलब्ध हो सकेगी. पूर्व में इसको लेकर जारी गाइडलाइन में इन्हें छूट वाली श्रेणी में शामिल नहीं किया गया था. इससे आमजन में इनको लेकर संशय था. अब रविवार कर्फ्यू के दौरान समयानुसार इन्हें संचालित करने की अनुमति दे दी गई है.

दरअसल राजस्थान में कोरोना के बेहद तेजी से फैल रहे संक्रमण को देखते हुये राज्य सरकार लगातार पाबंदियां बढ़ाती जा रही हैं. कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सरकार ने 29 दिसंबर को पहली गाइडलाइन जारी की थी. उसके बाद तीन और गाइडलाइन जारी की जा चुकी है. इस कड़ी में सबसे अंत में 9 जनवरी को जो गाइडलाइन जारी की कई गई थी उसमें वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान किया गया था.