Home देश सिर्फ 634 रुपये में खरीदें LPG cylinder, जानिए कैसे उठा सकते हैं...

सिर्फ 634 रुपये में खरीदें LPG cylinder, जानिए कैसे उठा सकते हैं लाभ?

50
0

अगर आप भी रसोई गैस (LPG cylinder) की लगातार बढ़ती कीमतों से परेशान हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. अब आप एलपीजी सिलेंडर सिर्फ 633.5 रुपये में खरीद सकते हैं. हम बात कर रहे हैं नए कंपोजिट सिलेंडर (Composite Gas Cylinder) के बारे में. आइए आपको बताते हैं इस नए कंपोजिट एलपीजी सिलेंडर के फायदे.

आप अगर दिल्ली, बनारस, प्रयागराज, फरीदाबाद, गुरुग्राम, जयपुर, हैदराबाद, जालंधर, जमशेदपुर, पटना, मैसूर, लुधियाना, रायपुर, रांची, अहमदाबाद जैसे शहरों में रहते हैं तो आप इसे 633.50 रुपये से लेकर 697 रुपये में रीफिल करवा सकते हैं. इस सिलेंडर में केवल 10 किलो ही गैस रहेगी.

जानें कंपोजिट सिलेंडर की खासियत
कंपोजिट सिलेंडर पारदर्शी होता है और 14.2 किलो गैस वाले भारी भरकम सिलेंडर से हल्का भी है. कम वजन होने के कारण इसे एक जगह से दूसरी जगह लाने ले जाने में आसानी होती है. जिन घर में गैस कम खर्च होती है, उनके लिए यह बहुत उपयोगी है.

जानें 10 किलो वाले कंपोजिट सिलेंडर के रेट:
दिल्ली – 634
मुंबई – 634
कोलकाता – 652
चेन्नई – 645

दो वेरिएंट में आता है कंपोजिट सिलेंडर
बता दें कि कंपोजिट गैस सिलेंडर दो वेरिएंट में आता है. इसमें से एक 10 किलो और एक 5 किलो का गैस सिलेंडर है. 10 किलो के सिलेंडर के लिए ग्राहकों को 633.50 रुपये देने होंगो और 5 किलो गैस वाला कंपोजिट एलपीजी सिलेंडर 502 रुपये में रिफिल होगा. 10 किलो वाले सिलेंडर के लिए ग्राहक को 3350 रुपये की सिक्योरिटी देनी होगी, वहीं 5 किलो वाले सिलेंडर के लिए 2150 रुपये सिक्योरिटी देनी होगी.