Home देश घर बैठे ही खुल जाएगा IPPB में बैंक अकाउंट, फॉलो करें ये...

घर बैठे ही खुल जाएगा IPPB में बैंक अकाउंट, फॉलो करें ये पूरा प्रोसेस

34
0

आप अगर इंड‍िया पोस्‍ट पेमेंट्स बैंक या आईपीपीबी (India Post Payments Bank -IPPB) में अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो आप यह काम ऑनलाइन भी कर सकते हैं. इसका प्रक्रिया बेहद आसान है. हालांकि इस तरह सुविधा कई अन्य बैंकों में भी उपलब्ध है लेकिन यहां हम आपको आईपीपीबी का ऑनलाइन बैंक अकाउंट खुलने का प्रोसेस बता रहे हैं.

भारत सरकार की 100 फीसदी इक्विटी के साथ संचार मंत्रालय के डाक विभाग के अंतर्गत आईपीपीबी की स्थापना की गई है. खास बात है कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक आम आदमी के लिए एक सुलभ और किफायती बैंक है क्योंकि इसे डाक विभाग के विशाल नेटवर्क का लाभ मिलता है.

आईपीपीबी में Digital Saving Account खोलने के लिए जरुरी बातें
1. आपकी उम्र कम से कम 18 साल होने चाहिए.
2. एक साल के अंदर KYC की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. इसके लिए आपको पोस्ट ऑफिस या फिर चेक पॉइंट में अपने डॉक्युमेंट जमा कराने होंगे.
3.KYC की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका Digital Saving Account, Regular Saving Account में अपग्रेड हो जाता है.

IPPB मोबाइल ऐप के फीचर्स
इंड‍िया पोस्‍ट पेमेंट बैंक के अकाउंट होल्डर्स आईपीपीबी मोबाइल बैकिंग ऐप के माध्यम से आसानी से कई तरह के ट्रांजैक्शंस पूरे कर सकते हैं. इसके जरिए आप अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं, फंड ट्रांसफर कर सकते हैं और दूसरे फाइनेंशियल ट्रांजैक्शंस कर सकते हैं.
1. अकाउंट बैलेंस की जानकारी
2. बैंक स्टेटमेंट के लिए रिक्वेस्ट
3. चेक बुक के लिए रिक्वेस्ट
4. चेक का पेमेंट रोकने के लिए रिक्वेस्ट
5. बैंक नेटवर्क के अंदर फंड ट्रांसफर
6. दूसरे बैंक अकाउंट में फंड ट्रांसफर
7. बिजली, पानी और यूटिलिटी बिलों का पेमेंट
8. मोबाइल और डीटीएच रिचार्ज