Home देश दिल्‍ली में रहते हैं तो खुलकर लीजिए सांस, प्रदूषण से मिली मुक्ति!...

दिल्‍ली में रहते हैं तो खुलकर लीजिए सांस, प्रदूषण से मिली मुक्ति! जानें AQI

30
0

दिल्‍ली (Delhi Air Pollution) में हल्‍की बारिश का सिलसिला जारी है. इस वजह से ठंड में इजाफा हुआ है, तो हवा खुलकर सांस लेने लायक हो गयी है. वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक, दिल्ली का आज वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 90 है, जो संतोषजनक श्रेणी (Satisfactory Category)में है. इससे पहले शनिवार को शनिवार को राजधानी का AQI 132 ‘मध्यम श्रेणी’ में रहा था. वहीं, शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 273 ‘खराब’ श्रेणी में था.

मौसम विभाग ने आज यानी रविवार को भी हल्की बारिश के साथ बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. इससे साफ है कि दिल्‍ली की हवा में और सुधार होगा. हालांकि 9 जनवरी के बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान के साथ-साथ हवा की गति में धीरे-धीरे कमी के कारण हवा की गुणवत्ता खराब होने की संभावना है, ये सभी प्रदूषकों के कम फैलाव के लिए जिम्मेदार होते हैं.

जानें क्‍या है प्रदूषण का पैमाना
दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 90 है, जो कि संतोषजनक श्रेणी में है. पिछली बार दिल्ली की हवा इस श्रेणी में पिछले साल 25 अक्टूबर को थी. वहीं, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में हवा की गुणवत्ता में जबरदस्‍त सुधार देखने को मिला है. बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.

दिल्‍ली में जनवरी में 22 साल बाद रिकॉर्ड बारिश
दिल्ली में शनिवार को 22 साल बाद जनवरी में एक दिन में सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई जिससे करीब दो महीनों में शहर में सबसे अच्छी वायु गुणवत्ता दर्ज की गई. शहर में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से आठ डिग्री ज्यादा है. रिकॉर्ड बारिश के कारण न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, पुल प्रहलादपुर, रिंग रोड और मंडावली जैसे राष्ट्रीय राजधानी के निचले इलाकों में पानी भर गया.

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, सफदरजंग वेधशाला ने शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुई 24 घंटे की अवधि में 41 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जो जनवरी माह के लिए पिछले 22 वर्षों में सबसे अधिक है. इससे पहले शहर में जनवरी महीने में एक दिन में सर्वाधिक वर्षा 1999 में 46 मिलीमीटर दर्ज की गई थी. पालम में मौसम केंद्र ने शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में 47.6 मिमी बारिश दर्ज की.