Home शिक्षा MSCE PUP 5वीं, 8वीं का रिजल्ट mscepuppss.in पर जारी

MSCE PUP 5वीं, 8वीं का रिजल्ट mscepuppss.in पर जारी

53
0

महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद, पुणे MSCE ने महाराष्ट्र स्कॉलरशिप रिजल्प 2021 की घोषणा कर दी है. MSCE PUP कक्षा 5 और PSS कक्षा 8 का परिणाम राज्य भर में उपस्थित हुए 6 लाख से अधिक उम्मीदवारों के लिए घोषित किया गया है. जिन लोगों ने परीक्षा दी थी, वे अब आधिकारिक वेबसाइट mscepuppss.in पर परिणाम और अंतिम मेरिट सूची देख सकते हैं.

महाराष्ट्र छात्रवृत्ति परिणाम 2021 उस परीक्षा के लिए है जो 12 अगस्त 2021 को COVID-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल के बीच आयोजित की गई थी. रिजल्ट के आंकड़ों के अनुसार लगभग 24000 छात्रों को स्कॉलरशिप मिलेगी. क्योंकि इस बार केवल 14% स्टूडेंट्स ती ही इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने में सफल रहे.

उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि वे अपने परिणाम स्कूलों के जरिए भी देख सकते हैं. बाद में योग्य छात्रों की लिस्ट दी जाएगी. एमएससीई पीयूपी कक्षा 5 और पीएसएस कक्षा 8 के परिणामों की जांच करने के तरीका नीचे बताया जा रहा है.

महाराष्ट्र छात्रवृत्ति परिणाम 2021: ऐसे करें चेक
-आधिकारिक वेबसाइट mscepuppss.in पर जाना होगा.
-होमपेज पर, ‘अंतिम परिणाम (छात्रों के लिए)’ लिंक पर क्लिक करें.
-लॉगिन करने के लिए 11 अंकों का लंबा सीट नंबर दर्ज करें.
-MSCE PUP कक्षा 5 / PSS कक्षा 8 का परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
-डाउनलोड करें और प्रिंट करें.

इस बार कक्षा 5 के लगभग 14,000 छात्र और कक्षा 8 के लगभग 10,000 छात्रों को यह छात्रवृत्ति मिलेगी. छात्र महाराष्ट्र छात्रवृत्ति परिणाम 2021 का प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए अपने स्कूलों से संपर्क करें.