Home देश द‍िल्‍ली सरकार का बड़ा फैसला, मेट्रो ट्रेन व बसों में फुल कैपेस‍िटी...

द‍िल्‍ली सरकार का बड़ा फैसला, मेट्रो ट्रेन व बसों में फुल कैपेस‍िटी के साथ होगा सफर, इन न‍ियमों के तहत म‍िलेगी एंट्री

33
0

द‍िल्‍ली में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों को रोकने के लिए अब द‍िल्‍ली सरकार (Delhi Government) ने और सख्‍त कदम उठाने का फैसला क‍िया है. द‍िल्‍ली में अब शन‍िवार और रव‍िवार को वीकेंड कर्फ्यू रहेगा. वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew) लगाने के साथ सरकार ने बसों और द‍िल्‍ली मेट्रो में फुल कैपेस‍िटी के साथ इनके संचालन करने का फैसला भी क‍िया है.

द‍िल्‍ली आपदा प्रबंधन प्राध‍िकरण की मीट‍िंग के बाद द‍िल्ली के डिप्‍टी सीएम मनीष स‍िसोद‍िया ने कहा है क‍ि अब द‍िल्‍ली पर‍िवहन न‍िगम (DTC) की बसें और मेट्रो सेवा पूरी कैप‍ेस‍िटी के साथ चलेंगी. लेक‍िन इनमें ब‍िना मास्‍क के एंट्री नहीं होगी. हालांक‍ि द‍िल्‍ली मेट्रो रेल न‍िगम की ओर से इस संंबंध में अभी क‍िसी प्रकार का कोई आध‍िकार‍िक बयान जारी नहीं क‍िया है. अध‍िकार‍ियों का कहना है क‍ि द‍िल्‍ली सरकार और केंद्र सरकार की ओर से जो फैसले ल‍िए जाएंगे उसका अनुपालन क‍िया जाएगा.

ड‍िप्‍टी सीएम मनीष स‍िसोद‍िया (Manish Sisodia) ने डीडीएमए मीट‍िंग के बाद प्रेस कॉन्‍फ्रेंस को संबोध‍ित करते हुए बताया क‍ि इस संबंध में फैसला ले ल‍िया गया है. इसके साथ ही प्राइवेट आफ‍िसों में 50 फीसदी क्षमता के साथ कर्मचारियों की उपस्‍थ‍िति रहेगी. इस दौरान एसेंशियल सर्व‍िस के अलावा क‍िसी को छूट नहीं होगी. सरकारी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे या फिर ऑन लाइन तरीके से अपना आफ‍िस वर्क करेंगे.