कन्नौज के इत्र व्यापारी और सपा एमएलसी पुष्पराज जैन (Pushpraj Jain) उर्फ पंपी जैन के घर पर आयकर विभाग की छापेमारी (Income Tax Raid) के 50 घंटे पूरे हो चुके हैं, लेकिन पूछताछ अभी भी जारी है. आईटी विभाग के अधिकारियों में डिप्टी कमिश्नर लेवल के अधिकारी आज पुष्पराज जैन के घर मे मौजूद हैं. यही डिप्टी कमिश्नर 2 दिन पहले मलिक परफ्यूमर्स के घर और फैक्ट्री में कार्रवाई को देख रहे थे, जिसके बाद आज ये अधिकारी सुबह से पुष्पराज के घर मे बने हुए हैं.
इससे पहले शनिवार शाम को अधिकारियों की टीम पुष्पराज जैन को मीडिया से बचाते हुए उनकी फैक्ट्री में भी लेकर गई थी, जहां पर भी कई कंपनियों की फाइलों के बारे में उनसे पूछताछ हुई. हालांकि उनके घर से कुल कितनी नकदी मिली है, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है.
माना जा रहा है कि पुष्पराज के घर मे दर्जनों दस्तावेजों की बरामदगी हुई है, जिसमें से आधे दस्तावेजों की जानकारी और उसकी इनकम छिपाई गई है, जिसका आंकड़ा बढ़ सकता है. यही वजह है कि 50 घंटे से लगातार एमएलसी के घर में इनकम टैक्स अधिकारियों की टीम मौजूद है. इससे यह आशंका बढ़ गई है कि एमएलसी के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं.