Home देश NEET PG काउंसलिंग के EWS कोटे में फिलहाल नहीं होगा बदलाव, केंद्र...

NEET PG काउंसलिंग के EWS कोटे में फिलहाल नहीं होगा बदलाव, केंद्र ने कमेटी की बात मानी: सूत्र

35
0

NEET PG काउंसलिंग के EWS कोटे (आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों) में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार ने इस मामले में एक्सपर्ट कमेटी के सुझाव मान लिए हैं. बता दें कि देशभर के प्रमुख मेडिकल कॉलेजों से जुड़े सरकारी अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टरों नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्टग्रेजुएट कोर्स (NEET PG) काउंसलिंग और प्रवेश में देरी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सितंबर में आयोजित NEET-PG को पास करने के बावजूद अब तक PG पाठ्यक्रमों में प्रवेश नहीं दिया गया है. NEET 2021 की काउंसिलिंग में देरी को लेकर फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन FORDA की हड़ताल पिछले हफ्ते शुक्रवार को खत्म हुई थी.

सीएनएएन न्यूज़ 18 को सूत्रों से पता चला है कि मौजूदा एडमिशन में EWS के पुराने नियम को ही लागू किए जाएंगे. एक्सपर्ट कमेटी ने सरकार को बताया है कि सत्र के बीच में इसमें बदलाव करने से उलझने बढ़ सकती हैं. लिहाजा इसे अगले सत्र से लागू करने का सुझाव दिया गया है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि 6 जनवरी को इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई के दौरान सरकार इस बात की जानकारी देगी.