देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में शनिवार को कोरोना वायरस के 6347 नए मामले सामने आए हैं, जो कि एक दिन पहले के मुकाबले 12 फीसद अधिक है. 31 दिसंबर को शहर में 5,631 संक्रमण दर्ज किए गए थे. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बयान के मुताबिक मुंबई में आए 6347 नए कोविड-19 मरीजों में 5,712 बिना लक्षण वाले हैं.
शहर में पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से एक व्यक्ति को अपनी जान गंवानी पड़ी है. इस दौरान 451 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई. विभाग के अनुसार में शहर में फिलहाल 22,334 एक्टिव मरीज हैं, जबकि अब तक कुल 7,50,158 लोगों ने कोरोना को मात दी है.
दिल्ली में कोरोना के 2714 नए मरीज
दूसरी ओर, दिल्ली में भी कोरोना की रफ्तार जारी है. यहां पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2714 नए मामलों की पुष्टि हुई है जो कि एक दिन पहले की तुलना में 51 फीसद अधिक है. 31 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के 1796 मरीज सामने आए थे. यहां मरीजों के संक्रमित होने की दर भी बढ़कर 3.64% पहुंच गई है. केंद्रशासित प्रदेश में फिलहाल कोरोना के सक्रिय मरीजों की तादाद 6360 है.