Home देश PPF और सुकन्या समृद्धि सहित तमाम छोटी बचत योजनाओं के ब्याज में...

PPF और सुकन्या समृद्धि सहित तमाम छोटी बचत योजनाओं के ब्याज में बदलाव नहीं

32
0

सरकार ने नए साल में छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. पीपीएफ, एनएससी सहित तमाम स्मॉल सेविंग्स स्कीमों (small savings schemes) की ब्याज दरें पहले के स्तर पर ही बनी रहेंगी. वित्त वर्ष 2021-22 की अंतिम तिमाही में इन योजनाओं की ब्याज दरें जो थीं नए साल में वहीं बनी रहेंगी.

सरकार ने इस बारे में एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है. वित्त मंत्रालय की अधिसूचना में कहा गया है, “1 जनवरी, 2022 से 31 मार्च, 2022 की तिमाही में कई स्मॉल सेविंग्स स्कीमों की ब्याज दरें 1 अक्टूबर, 2021 से 31 दिसंबर, 2021 की तिमाही के स्तर पर बनी रहेंगी.”

लघु बचत योजनाओं की ब्याज दर
छोटी बचत योजनाओं के लिए ब्याज दरें (interest rates on small savings) तिमाही आधार पर तय की जाती हैं.

वर्तमान दरों के अनुसार एक साल की सावधि जमा योजना पर 5.5 प्रतिशत की ब्याज दर जारी रहेगी. सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi yojana) पर ब्याज दर 7.6 प्रतिशत रहेगी. इस स्कीम में एक साल में अधिकतम 1.5 लाख रुपए जमा किए जा सकते हैं. निवेश करने पर सेक्शन 80सी के तहत छूट का लाभ मिलता है.
पांच वर्षीय वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर ब्याज दर 7.4 प्रतिशत रहेगी. एक से पांच साल की सावधि जमा पर 5.5-6.7 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा, जिसका भुगतान तिमाही आधार पर होगा.

किसान विकास पत्र की ब्याज दर
किसान विकास पत्र की ब्याज दर 6.9 फीसदी है. किसान विकास पत्र की मैच्योरिटी 124 महीनों की है. इसमें सालाना आधार पर ब्याज की गणना होती है. इस स्कीम में कम से कम 1000 रुपए जमा किए जा सकते हैं. अधिकतम जमा की कोई लिमिट नहीं है.

पीपीएफ और एनएससी
जानकारी के अनुसार सार्वजनिक भविष्य निधि यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) पर 7.1 फीसदी और राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र यानी नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) योजना में 6.8 प्रतिशत की सालाना ब्याज दर मिलती रहेगी.

लघु बचत योजनाएं
स्मॉल सेविंग स्कीम्स में निवेश पर सरकार की गारंटी मिलती है, साथ में टैक्स छूट का भी लाभ मिलता है. इन योजनाओं में छोटी-छोटी राशि जमा की जाती है जिस पर बैंक की एफडी के मुकाबले ज्यादा रिटर्न मिलता है. स्मॉल सेविंग्स स्कीम पर ब्याज दरों का फैसला तिमाही आधार पर लिया जाता है.