Home देश 10 मंत्री और 20 विधायक कोरोना संक्रमित, डिप्टी सीएम बोले- लगा सकते...

10 मंत्री और 20 विधायक कोरोना संक्रमित, डिप्टी सीएम बोले- लगा सकते हैं कड़े प्रतिबंध

35
0

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण (corona infection in maharashtra) से स्थिति गंभीर होती जा रही है. शनिवार को राज्य के डिप्टी सीएम अजीत पवार (Deputy CM Ajit Pawar) ने जानकारी दी है कि बड़ी संख्या में मंत्री और विधायक संक्रमित हुए हैं. पवार ने बताया किमहाराष्ट्र में 10 मंत्री और 20 से अधिक विधायक कोविड संक्रमित पाए गए हैं. पवार ने कहा कि अगर राज्य में कोविड मरीजों की संख्या बढ़ती रही तो सरकार को और प्रतिबंध लगाने पड़ सकते हैं. पवार ने और प्रतिबंध लगाए जाने की संभावना के बारे में सवाल किए जाने पर जवाब दिया कि राज्य सरकार मरीजों की बढ़ती संख्या पर नजर रख रही है. उन्होंने कहा, ‘यदि मरीजों की संख्या बढ़ती रही, तो कड़े प्रतिबंध लागू किए जाएंगे. कड़े प्रतिबंधों से बचने के लिए हर व्यक्ति को नियमों का पालन करना चाहिए.’

उन्होंने कोरेगांव-भीमा युद्ध की 204वीं वर्षगांठ के अवसर पर पेरने गांव में जयस्तंभ स्मारक का दौरा करने के बाद कहा, ‘हमने विधानसभा सत्र को हाल में छोटा कर दिया. अभी तक 10 मंत्री और 20 से अधिक विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. हर कोई नववर्ष, जन्मदिन और अन्य समारोहों में भाग लेना चाहता है. यह बात ध्यान रखिए कि नया स्वरूप (ओमिक्रॉन) तेजी से फैलता है और इसलिए, सावधानी बरतने की आवश्यकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आग्रह किया है और कुछ राज्यों ने रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू कर दिया है. महाराष्ट्र के मुंबई और पुणे में मामले बढ़ रहे हैं.’