गर आप गाजियाबाद या नोएडा में नए साल की जश्न की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा जारी गाइड लाइन जरूर पढ़ लें, अन्यथा आपके जश्न में खलल पढ़ सकता है. उत्तर प्रदेश में नए साल का जश्न मनाने पर रोक नहीं है, लेकिन कोविड प्रोटोकाल का पालन करना अनिवार्य होगा.
नए साल के जश्न के लिए मॉल्स, मल्टीप्लेक्स से लेकर होटल सभी तैयार हैं. लेकिन सभी के लिए पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी है कि रात 11 बजे से कर्फ्यू लागू हो जाएगा. गाजियाबाद के एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि कर्फ्यू को ध्यान में रखते हुए सभी प्रोग्राम समय से खत्म करने निर्देश दिए जा चुके हैं, जिससे कर्फ्यू से पहले सभी लोग अपने घर पहुंच जाएं. एसपी सिटी के अनुसार नए साल के सभी प्रोग्राम में कोरोना प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य है. पालन न करने पर कार्रवाई की जाएगी.