महाराष्ट्र में बीजेपी विधायक व केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) के बेटे नितेश राणे (Nitesh Rane) और शिवसेना के बीच जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब मुंबई के कुछ इलाकों में नितेश राणे के गुमशुदा होने के पोस्टर लगा दिए गए हैं. माना जा रहा है कि इन आपत्तिजनक पोस्टर्स के कारण शिवसेना (Shivsena) और नितेश राणे के बीच तनाव और बढ़ सकता है. दरअसल सिंधुदुर्ग जिला बैंक चुनाव के दौरान शिवसेना कार्यकर्ता संतोष परब पर हमले के बाद से नितेश राणे और शिवसेना के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी है. इस मामले में संतोष परब ने नितेश राणे पर हमला कराने का आरोप लगाया है.
मुंबई में लगे नितेश राणे की गुमशुदगी के पोस्टर
बीजेपी विधायक नितेश राणे की गुमशुदगी को लेकर मुंबई के गिरगांव और चर्चगेट समेत विभिन्न इलाकों में लगे पोस्टर्स में लिखा है कि, गुमशुदा है, नाम- नितेश राणे, लंबाई- डेढ़ फीट, रंग- गोरा, पहचान-आंखे नेपालियों की तरह, कम बुद्धि वाला, जानकारी देने वाले को एक मुर्गी इनाम के तौर पर दी जाएगी.